लखनऊ क्रिकेट कोचिंग में उभरता हुआ नाम अनुराग सिंह
Submitted by Sharad Gupta on 17 January 2021 - 11:28amलखनऊ क्रिकेट कोचिंग में उभरता हुआ नाम अनुराग सिंह
भारत में जहां कहीं भी मैदान में क्रिकेट का खेल चल रहा होता है उस समय धर्म ,मजहब , रिलीजन की दीवार तोड़कर लोग एक दूसरे से जुड़ जाते हैं और मजहब के नाम पर जो लड़ाई झगड़े चलते हैं वह क्रिकेट के नाम पर एक हो जाते हैं दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि भारत का सबसे बड़ा धर्म क्रिकेट है।