खेल समाचार
गाज़ियाबाद की उभरती हुई प्रतिभा निशा
Submitted by Sharad Gupta on 24 November 2020 - 11:08pmगाज़ियाबाद की उभरती हुई प्रतिभा निशा ने वर्चुअल राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यह प्रतियोगिता प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 12 नवम्बर तक योग स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गयी थी। रामनिवास की पुत्री निशा ने पिछले वर्ष भी टनकपुर में आयोजित चैम्पियनशिप में योगाचार्य सुदर्शन देव के सानिध्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया था l
दिव्य योगमय संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए निशा ने पिछले कुछ वर्षों मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक न्याय विभाग
Submitted by Sharad Gupta on 24 November 2020 - 8:07pm
बरेली संवाददाता / लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ न्याय अधिकारियो को बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी फिटनेस के प्रति जागरूकता रखते हुए जिम में एक्सरसाइज करते हुए इस कोरोना काल में और अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद देखा गया।
वेटलिफ्टिंग कोच हरिशंकर ने बताया कोरोना काल मे वैसे तो अभी पूर्ण रुप से स्टेडियम को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन हमारे बरेली न्याय विभाग के अधिकारी अपने व्यस्त कार्यक्रम से आकर जिम में अपने को फिट रखने के लिए नियमित अभ्यास करते हैं।
इफ्तेखार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दौड़ मे
Submitted by Sharad Gupta on 24 November 2020 - 7:08pm"इंडियन फ्लैग मार्च रनर"के नाम से 22 नवंबर 2020 को मैराथन रनिंग हुआ था, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 100 किलोमीटर का दौड़ दौड़ना था ।जिसमें से हमारे जिला गाजीपुर(ऊ.प्र.) के भकसी गांव के रहने वाले इफ्तेखार खान ने उस दौड़ में भाग लिया था।इफ्तेखार खान ने उस दौड़ को जिला वलसाड़( गुजरात) के वापी शहर में रहकर इस दौड़ को वहीं से दौड़ा था ।इफ्तेखार खान ने इस दौड़ को 9 घंटे 47 मिनट में पूरा करके पूरे भारत में टॉप वन पर आए हैं ।
बॉक्सिंग खिलाड़ी आर्यन का क्षेत्रीय अधिकारी के भ्रष्टाचार पर पंच
Submitted by Sharad Gupta on 24 November 2020 - 7:05pmलखनऊ : खेल निदेशालय से पीसीएस अधिकारी भरत राम यादव पिछले साल के साइकिल स्टैंड के ठेके में घूसखोरी व अन्य भ्रष्टाचार के संबंध में जांच करने बरेली स्टेडियम पहुंचे।
बरेली संवाददाता के अनुसार पिछले साल साइकिल स्टैंड के
ठेकेदार आर्यन कुमार द्वारा साइकिल स्टैंड के ठेके में ₹20000 घूस प्रत्येक दिन एक नारियल पानी चाय और समय-समय पर मोबाइल आदि दैनिक प्रयोग की वस्तुएं मांगने का आरोप लगाया था जिसके लिए उन्होंने तीन लोगों के शपथ पत्र भी लगवाए थे |
कलर बेल्ट टेस्ट परीक्षा संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 22 November 2020 - 10:48pmबरेली/सिंह ताइक्वांडो अकैडमी में कलर बेल्ट टेस्ट हुआ यह टेस्ट मोहम्मद अकमल,भानु प्रताप सिंह,विपिन सिंह थापा ने लिया ।
जिसमें ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले कशिश अब्दुल अहद मोहम्मद साहेब दीपक राजपूत ज्ञान प्रकाश पवन आलोक वाह येलो बेल्ट में ओम अग्रवाल श्रेष्ठ विशिष्ट रोहित राजपूत जयंती प्रजापति कविता वाह नंदिनी ने बेल्ट टेस्ट दिया।
जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 24 टीमें कर रही प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 21 November 2020 - 10:33amउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मण/ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2019-2020 के लिय आवेदन करें खिलाड़ी
Submitted by Ratan Gupta on 20 November 2020 - 7:57pmबरेली /खेल निदेशालय,उ0प्र0 खेल-भवन,लखनऊ द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर वर्ष 2019-20 के लिए सामान्य वर्ग तथा वेटरन वर्ग में लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। पुरस्कार हेतु निम्नालिखित आर्हताए होने पर ही आवेदन क्षेत्रीय खेल कार्यालय,बरेली में अपना आवेदन किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।
01- खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। जिसका प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक की करेंगे यात्रा , आदित्य मेहता फाउंडेशन
Submitted by Ratan Gupta on 19 November 2020 - 6:00pmएएमएफ ने की एशिया की पहली इन्फिनिटी पैरा स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन एंड ट्रेनिंग अकादमी स्थापित
41 दिनों तक 35 शहरों में इन्फिनिटी राइड 2020 फंड जुटाएगा।
श्रीनगर, 19 नवंबर। भारत के पहले पैरासाइक्लिस्ट और लिम्बा बुक आॅफ रिकॉर्डधारी आदित्य मेहता की अगुवाई में देश के शीर्ष पैरा साइक्लिस्ट इन्फिनिटी राइड 2020 के तहत कश्मीर से कन्याकुमार तक यात्रा करने के लिए तैयार है। इस राइड का उद्देश्य देश में पैरा प्रतिभाओं के प्रति जागरूकता लाना है।
रणजी ट्रॉफी के लिए ट्रायल 18 नवंबर को
Submitted by Ratan Gupta on 17 November 2020 - 7:52pmआगरा। यूपीसीए के निर्देशानुसार आरबीएस इंटर कॉलेज के मैदान पर 18 नवबंर को सुबह 10 बजे से रणजी ट्रॉफी के लिए डीसीएए द्वारा ट्रायल होने जा रहा है। डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिन्होंने पंजीकरण कराया होगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के समय पंजीकरण की रसीद लाना अनिवार्य हैं।