खेल समाचार

द्वितीय गाज़ियाबाद योग महोत्सव एवं तृतीय क्रीड़ा भारती योग प्रतियोगिता

द्वितीय गाज़ियाबाद योग महोत्सव एवं तृतीय क्रीड़ा भारती योग प्रतियोगिता का सफलतम आयोजन अखिल भारतीय  योग  संस्थान (रजि.), गाजियाबाद के  तत्वाधान मे ऑल्ट सेंटर में 24 नवंबर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक  किया गया। कोरोना काल के कारण केवल 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया था l

गाज़ियाबाद की उभरती हुई प्रतिभा निशा

गाज़ियाबाद की उभरती हुई प्रतिभा निशा ने वर्चुअल राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह प्रतियोगिता प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 12 नवम्बर तक योग स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गयी थी।  रामनिवास  की पुत्री निशा ने पिछले वर्ष भी टनकपुर में आयोजित चैम्पियनशिप में योगाचार्य सुदर्शन देव के सानिध्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया था l

  दिव्य योगमय संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए निशा ने पिछले कुछ वर्षों मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक न्याय विभाग

 

 बरेली संवाददाता / लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ न्याय अधिकारियो को बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी फिटनेस के प्रति जागरूकता रखते हुए जिम में एक्सरसाइज करते हुए इस कोरोना काल में और अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद देखा गया।

वेटलिफ्टिंग कोच हरिशंकर ने बताया कोरोना काल मे वैसे तो अभी पूर्ण रुप से स्टेडियम को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन हमारे बरेली न्याय विभाग के अधिकारी अपने व्यस्त कार्यक्रम से आकर जिम में अपने को फिट रखने के लिए नियमित अभ्यास करते हैं।

इफ्तेखार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दौड़ मे

"इंडियन फ्लैग मार्च रनर"के नाम से 22 नवंबर  2020 को मैराथन रनिंग हुआ था, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 100 किलोमीटर का दौड़ दौड़ना था ।जिसमें से हमारे जिला गाजीपुर(ऊ.प्र.) के भकसी गांव के रहने वाले इफ्तेखार खान ने उस दौड़ में भाग लिया था।इफ्तेखार खान ने उस दौड़ को जिला वलसाड़( गुजरात) के वापी शहर में रहकर इस दौड़ को वहीं से दौड़ा था ।इफ्तेखार खान ने इस दौड़ को 9 घंटे 47 मिनट में पूरा करके पूरे भारत में टॉप वन पर आए हैं ।

बॉक्सिंग खिलाड़ी आर्यन का क्षेत्रीय अधिकारी के भ्रष्टाचार पर पंच

 लखनऊ : खेल निदेशालय से पीसीएस अधिकारी भरत राम यादव पिछले साल के साइकिल स्टैंड के ठेके में घूसखोरी व अन्य भ्रष्टाचार के संबंध में जांच करने बरेली  स्टेडियम पहुंचे।

 बरेली संवाददाता के अनुसार पिछले साल साइकिल स्टैंड के 
ठेकेदार आर्यन कुमार द्वारा  साइकिल स्टैंड के ठेके में ₹20000 घूस प्रत्येक दिन एक नारियल पानी चाय और समय-समय पर मोबाइल आदि दैनिक प्रयोग की वस्तुएं मांगने का आरोप लगाया था जिसके लिए उन्होंने तीन लोगों के शपथ पत्र भी लगवाए थे  |

कलर बेल्ट टेस्ट परीक्षा संपन्न

बरेली/सिंह ताइक्वांडो अकैडमी में कलर बेल्ट टेस्ट हुआ यह टेस्ट मोहम्मद अकमल,भानु प्रताप सिंह,विपिन सिंह थापा ने लिया ।

जिसमें ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले कशिश अब्दुल अहद मोहम्मद  साहेब दीपक राजपूत ज्ञान प्रकाश पवन आलोक वाह येलो बेल्ट में ओम अग्रवाल श्रेष्ठ विशिष्ट रोहित राजपूत जयंती प्रजापति कविता वाह नंदिनी ने बेल्ट टेस्ट दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मण/ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2019-2020 के लिय आवेदन करें खिलाड़ी

बरेली /खेल निदेशालय,उ0प्र0 खेल-भवन,लखनऊ द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर वर्ष 2019-20 के लिए सामान्य वर्ग तथा वेटरन वर्ग में लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। पुरस्कार हेतु निम्नालिखित आर्हताए होने पर ही आवेदन क्षेत्रीय खेल कार्यालय,बरेली में अपना आवेदन किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।
01- खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। जिसका प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक की करेंगे यात्रा , आदित्य मेहता फाउंडेशन

एएमएफ ने की एशिया की पहली इन्फिनिटी पैरा स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन एंड ट्रेनिंग अकादमी स्थापित

41 दिनों तक 35 शहरों में इन्फिनिटी राइड 2020 फंड जुटाएगा।

श्रीनगर, 19 नवंबर। भारत के पहले पैरासाइक्लिस्ट और लिम्बा बुक आॅफ रिकॉर्डधारी आदित्य मेहता की अगुवाई में देश के शीर्ष पैरा साइक्लिस्ट इन्फिनिटी राइड 2020 के तहत कश्मीर से कन्याकुमार तक यात्रा करने के लिए तैयार है। इस राइड का उद्देश्य देश में पैरा प्रतिभाओं के प्रति जागरूकता लाना है। 

रणजी ट्रॉफी के लिए ट्रायल 18 नवंबर को

आगरा। यूपीसीए के निर्देशानुसार आरबीएस इंटर कॉलेज के मैदान पर 18 नवबंर को सुबह 10 बजे से रणजी ट्रॉफी के लिए डीसीएए द्वारा ट्रायल होने जा रहा है। डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिन्होंने पंजीकरण कराया होगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के समय पंजीकरण की रसीद लाना अनिवार्य हैं।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण