खेल समाचार
उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 17 October 2020 - 7:47pmकानपुर: "उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन" की साधारण सभा की वार्षिक बैठक वर्चुवल सिस्टम के जरिये दिनांक 16 अक्टूबर देर शाम तक सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में 14 जिला इकाइयों के अध्यक्ष व सचिवों ने प्रतिभाग किया ।
राज्य इकाई के "वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नितिन कुमार शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन उक्त ऑनलाइन बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे पर क्रम वार विचार विमर्श किया गया साथ ही नए जनपदों को कार्य करने के तरीके और क्वान की डो खेल की कुछ तकनीकी विषयों की जानकारी साझा की गई ।
यशपाल भट्ट बने उपसचिव मार्शल आर्ट्स गेम्स उत्तराखंड
Submitted by Ratan Gupta on 17 October 2020 - 8:18amअल्मोड़ा /उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी ने खेल विभाग के कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट को प्रदेश कमेटी का उपसचिव बनाया है।
यशपाल भट्ट को उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के डायरेक्टर एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने मनोनयन पत्र- सौंपा ।
यशपाल भट्ट पिछले 10 वर्षों से मार्शल आर्ट खेलों से जुड़े हैं वह खेल विभाग अल्मोड़ा के साथ साथ अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों व विद्यालयों में खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट में निपुर्ण कर रहे हैं।
खेल मंत्रालय के साथ मिल कर देशभर के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के संग खेल प्रशिक्षकों के विषय की पुनरावृत्ती कराएगी ,पेफी
Submitted by Ratan Gupta on 16 October 2020 - 5:52pmरविकान्त मिश्रा बने यू.पी. खो खो इंटरिम कमेटी के कोआर्डिनेटर
Submitted by Ratan Gupta on 15 October 2020 - 10:07pmलखनऊ: भारतीय खो खो संघ द्वारा उत्तर प्रदेश में खो खो खेल के अंतर्गत समस्त प्रकार के संचालन और प्रतियोगिताओ एवं योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश में इंटरिम कमेटी गठित की गयी है जिसका संचालन लखनऊ मुख्यालय स्थित कार्यालय से होगा I
इससे पहले भारतीय खो खो संघ ने 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश खो खो संघ को कई अनियमितताओ के चलते सम्बद्धता समाप्त कर दी थी. इसके बाद यूपी संघ के अध्यक्ष रहे संजय प्रताप सिंह को कमेटी का चेयरमैन बनाते हुए 6 सदस्यीय इंटरिम कमेटी गठित की गई थी.
राज्यस्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 15 October 2020 - 7:08amलखनऊ/प्रथम उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू ऑनलाइन चैंपियनशिप का समापन मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता व विशेष अतिथि के तौर पर इंडियन कलारीपट्टू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पूनथोरा सोमन व विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मिश्रा व सी ई ओ प्रवीण गर्ग भी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय ई चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चंदौली के 7 खिलाड़ियों ने जीते पदक
Submitted by Ratan Gupta on 14 October 2020 - 9:51pmचंदौली /जनपद में अपार प्रतिभाएं,मेहनत वालो को ही मिलती है मंजिल:राकेश रोशन* । एमेच्योर मुथाई उत्तर उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन चैंपियनशिप 2020 में चंदौली के 9 खिलाड़ियों में 7 ने जीते पदक। चंदौली मुथाई संघ के जिला सचिव रोहित यादव ने बताया कि जनपद चंदौली से नौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर एवं चार खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीत चंदौली जनपद का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 सितंबर 2020 तक आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिनका दो 2 मिनट के वीडियो के आधार पर रेफरी पैनल द्वारा खिलाड़ियों क
गाजीपुर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 14 October 2020 - 11:52amगाजीपुर:/बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जूडो कराटे, योगा, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण मां शारदा सेवा के हाटा मोहम्मदाबाद गाजीपुर व इंडियन टाइगर मिक्स मार्शल आर्ट के द्वारा बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे समाज में हो रहे शोषण के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जा सकता है। मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय पदक विजेता शेषनाथ यादव एवं छविनाथ यादव के द्वारा गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अल्मोड़ा की अंजलि ने पास की ब्लैक बेल्ट परीक्षा
Submitted by Ratan Gupta on 14 October 2020 - 11:31amअल्मोड़ा /नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन रानीखेत में हुआ । जिसमें अल्मोड़ा, की, होनहार कराटे खिलाड़ी अंजलि तिवारी ने बेहतर प्रदर्शन कर परीक्षा उत्तीर्ण की एवं कराटे की मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त की। जानकारी देते हुए खेल विभाग के कराटे कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट ने बताया है कि अल्मोड़ा की छात्रा अंजलि तिवारी ने रानीखेत में आयोजित नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया ब्लैक बेल्ट शानदार प्रदर्शन करके प्राप्त की।
खेल निदेशालय की नीतियों से परेशान अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों ने खेल जगत न्यूज़ पेपर से साक्षात्कार के जरिए अपनी पारिवारिक परेशानियों को साझा किया
Submitted by Ratan Gupta on 14 October 2020 - 11:11amबरेली/ उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय जबरदस्ती अपनी गलत नीतियों को लागू करके प्रदेश सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहा हे।
उत्तर प्रदेश में लंबे अरसे से भारतीय खेल प्राधिकरण से प्राप्त डिप्लोमा धारी कोचेस जो लगभग 450 सौ की संख्या में हे ,अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक के रुप मे विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं दे रहे हे।