खेल समाचार
खेल जगत ने किया शारीरिक शिक्षकों का सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 11 October 2020 - 10:07pmबरेली/ बरेली के होटल वसुंधरा अलमगीरी गंज मे खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित साप्ताहिक न्यूज़पेपर खेल-जगत कोच दिवस के उपलक्ष में शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया साथ ही साथ वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपसी चर्चा करते हुए किस प्रकार खेल में हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बरेली अनिल शर्मा ने की।
कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शिल्पी द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह के साथ-साथ विभिन्न खेल संघों से जुड़े अधिकारी व खिलाड़ी प्रशिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ओलंपिक खेलों में भारतीय नक्षत्र ,योगेश्वर दत्त
Submitted by Ratan Gupta on 11 October 2020 - 9:35pmकानपुर /योगेश्वर दत्त का जन्म 2 नवंबर सन 1982 हरियाणा के सोनीपत जिले के 10 भैंसवाल कलन गांव में हुआ। योगेश्वर दत्त बहुत ही अच्छी फैमिली और शिक्षित फैमिली से संबंध रखते हैं योगेश्वर दत्त का पूरा परिवार पेशेवर शिक्षक है इनके पिता का नाम राममेहर है एवं उनकी माता का नाम सुशीला देवी है योगेश्वर दत्त अपनी माता के बेहद करीब है योगेश्वर दत्त का परिवार चाहता था कि वह भी अपने परिवार की तरह शिक्षित बने परंतु योगेश्वर दत्त का ध्यान कहीं और ही था वह अपने गांव में बलराज नाम के पहलवान के कारनामे को देखकर उनमें कुश्ती के प्रति और लगाव हो गया और उन्होंने कुश्ती को वहीं से गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। योगे
कुंडू खेल को अन्य खेल की तरह मान्यता, विजय कसेरा
Submitted by Ratan Gupta on 11 October 2020 - 7:30pmबलिया /कुडो एसोसिएशन बलिया ने स्टेशन रोड स्थित टाउन हॉल मे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेसई विजय कसेरा उपस्थित रहे विजय कसेरा के बलिया प्रथम आगमन पर कुडो खिलाड़ियों व मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुड़ो एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी ने किया वही कार्यक्रम का संचालन कुडो एसोसिएशन बलिया के महासचिव धनंजय यादव ने किया।
कैरम प्रतियोगिता में रकसहा की टीम बनी विजेता
Submitted by Ratan Gupta on 11 October 2020 - 9:13amगाजीपुर जनपद में गोल्ड क्लब की ओर से आयोजित कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का फाइनल समापन हुआ।इस प्रतियोगिता में जनपद से कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी दिलदारनगर के मंडल अध्यक्ष अमित जायसवाल व विशिष्ट अतिथि अल दीनदार शमसी, म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के निदेशक कुंवर मोहम्मद नसीम राजा खान ने विजेता एवं उपविजेता टीम को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
गाजीपुर के खिलाड़ियों ने झटके पदक
Submitted by Ratan Gupta on 10 October 2020 - 1:47pm(दिलदारनगर गाज़ीपुर) उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रथम वर्चुअल यूपी राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गाजीपुर मार्शल आर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ी भक्सी गांव निवासी मोहम्मद अजहर खान ने गोल्ड पदक, सद्दाम खान व कस्बा की जानवी वर्मा ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वही अब्दुल कलाम आजाद खान ने ब्रांज मेडल जीत जिले का नाम रोशन किया। गाजीपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव नागेंद्र यादव उर्फ लबी ने बताया कि इन खिलाड़ियों द्वारा इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पदक जीतने से अन्य साथी खिलाड़ियों में भी उत्साह है
आउटसोर्सिंग एजेंसी में हो खेल विशेषज्ञ, उसे दिया जाए अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नियुक्ति का जिम्मा: डा.आनन्देश्वर पाण्डेय
Submitted by Ratan Gupta on 9 October 2020 - 11:01pmलखनऊ। उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्टेडियमों में इस सत्र में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नियुक्ति इस बार आउटसोर्सिंग के द्वारा नियुक्ति का फैसला लिया गया है। खेल विभाग द्वारा लिए गए इस निर्णय के अनुसार इन प्रशिक्षकों की नियुक्ति जेम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग एजेंसी करेगी।
इस निर्णय पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खेल विभाग को सुझाव दिया है कि जिस एजेंसी के माध्यम से अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी, ये ध्यान रखा जाए कि उसमें खेल विशेषज्ञ भी शामिल किए जाए।
सैयद रफत को फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी की मानद डिग्री
Submitted by Ratan Gupta on 9 October 2020 - 10:56pmखेल जगत करेगा कोचों का सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 8 October 2020 - 9:00pmबरेली/आगामी रविवार 11 अक्टूबर समय 2 बजे होटल वसुंधरा मे हम सभी खेल प्रशिक्षक अपनी आपसी चर्चा के माध्यम से खेल की दुर्दशा विचार करेगे।
जैसे कि आप को विदित है कि खेल समाचार पत्र द्वारा समय समय पर खेल व खेल से जुड़ी समस्याओ को अपने समाचार पत्र के माध्यम से समाज को जागरूक करने और समाधान करने के प्रयास के साथ राष्ट्र निर्माण मे निर्मल मन व भाव से आगे बढ़ रहा है
इसी कड़ी मे वर्तमान समय मे खेल से जुड़े विभिन्न क्षेत्र जैसे शारीरिकशिक्षक, प्रशिक्षक ,या कोचो पर सरकार व प्राईवेट संस्थाओ द्वारा अनेक प्रकार से शोषण हो रहा है
प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित खेल जगत अखबार का कानपुर मंडल में हुआ शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 7 October 2020 - 8:23amकानपुर खेल प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स अकैडमी सनिगवां रोड पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित अखबार खेल जगत का भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर खेल जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया महासचिव उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।