खेल समाचार
कोरोना की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप टला
Submitted by Sharad Gupta on 21 July 2020 - 1:53pmसोशल डिस्टेसिंग के साथ हुई ओलंपिक डे क्विज, आकाश सोनकर व अनुष्का लोधी अव्वल
Submitted by Sharad Gupta on 24 June 2020 - 7:24pmलखनऊ। ओलंपिक मूवमेंट को मजबूती देने, देश व प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने व खिलाड़ियों में जागरूकता लाने के मकसद के साथ आज ओलंपिक डे क्विज का आयोजन उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन बोट क्लब पर किया गया।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) द्वारा ओलंपिक दिवस‘-2020 पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस क्विज का आयोजन सोशल डिस्टेसिग के नियमों के साथ हुआ।
इस क्विज का संचालन यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा ने किया।
नेशनल ऑनलाइन स्पोर्ट्स क्विज मे माँचल के कृष्ण यादव रहे विजेता
Submitted by Ratan Gupta on 24 June 2020 - 11:39amअलवर/अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून के अवसर पर इलाहाबाद ओलंपिक एसोसिएशन, प्रयागराज के अंतर्गत नॉर्दन फुटबॉल अकैडमी, प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन स्पोर्ट्स क्विज का आयोजन किया गया l जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष से विभिन्न खेल से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया और इस 2 घंटे के ऑनलाइन स्पोर्ट्स क्विज कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को के बारे में पूछा गया जो खेलों के साथ-साथ ओलंपिक में होने वाले खेल, ओलंपिक के आयोजनों, विजेताओं एवं खेल के विकास के संबंधित संस्थाओं के बारे में थे l
अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में वेबीनार कार्यक्रम आयोजित
Submitted by Sharad Gupta on 23 June 2020 - 9:56pmकेंद्रीय विद्यालय जे.एल.ऐ नं.२ के छात्र शिवम शर्मा को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य ने सम्मानित किया
Submitted by Sharad Gupta on 21 June 2020 - 11:59amबरेली : केंद्रीय विद्यालय जे.एल.ऐ नं.२ कैंट बरेली के कक्षा १२वीं के छात्र शिवम शर्मा को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य आर.एम नवीन द्वारा उपप्राचार्य पंकज अग्रवाल एवं विद्यालय की योग शिक्षिका अर्चना मिश्रा की उपस्थिति में रु। 5000 ( पांच हजार ) का चैक एवं मैडल और प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
'माए लाइफ माए योगा' प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 21 June 2020 - 11:40am२१ जून २०२० को ६ अंतरराषट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय इंटर कॉलेज , लाथरदेवा,नारसन के चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा 'माए लाइफ माए योगा' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 'होम स्टे' फ़ैमिली में रहकर छात्र-छात्राओं एवं सम्मानित अध्यापकों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्र भान सिंह ने अपने संदेश में कहा कि हम प्रयानाम एवं योग द्वारा आज की कोरोना महामारी पर हम विजय प्राप्त कर सकते है।
सैयद रफत बने उत्तर प्रदेश मुए थाई एसोसिएशन के चेयरमैन
Submitted by Sharad Gupta on 21 June 2020 - 11:31amलखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सैयद रफत (कार्यकारिणी सदस्य, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन, कार्यकारी अध्यक्ष लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) को उत्तर प्रदेश मुए थाई एसोसिएशन का चेयरमैन मनोनीत किया गया।
मनोनयन की जानकारी यूनाईटेड एमेच्योर मुए थाई इंडिया के अध्यक्ष दयाचंद्र भोला ने दी।
मनोनयन के बाद लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत सिन्हा, महासचिव धर्मेेंद्र चौरसिया, कोषाध्यक्ष स्वीटी वर्मा, संयुक्त सचिव विवेक वर्मा, उपाध्यक्ष व तकनीकी निदेशक रोहित राज पाल व कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप साहू व अन्य ने सैयद रफत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि व चीनी राष्ट्रपति का जलाया पुतला
Submitted by Sharad Gupta on 21 June 2020 - 11:23amचंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली,ग्रेपलिंग संघ,योगा संघ चंदौली तत्वधान में खिलाड़ियों ने भारत और चीन स्थित बॉर्डर पर हुई नोकझोंक व झपड़ में 20 जवान जो शहीद हुए थे उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाकर एवं चाइनीज वस्तुओं का होलिका जलाकर विरोध जताया एवं आने वाले समय में चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने का शपथ लिया।
पूर्व ओलंपियन सुमंगला शर्मा के पिता का निधन
Submitted by Sharad Gupta on 20 June 2020 - 11:15amफतेहगंज पूर्वी विश्व स्तरीय तीरंदाज सुमंगला शर्मा के पिता की हृदयाघात से हुई मौत नगर के समीप स्थित गांव निवरिया भगवानपुर निवासी पंडित सोमबीर शर्मा की धान के खेत को तैयार करते समय अचानक सीने में दर्द उठा दर्द उठते ही पंडित सोमबीर शर्मा तड़पने लगी जब तक उनके परिजन उन्हें लेकर नगर के चिकित्सक के पास पहुंचे तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी l