खेल समाचार
जनपदीय कराटे प्रतियोगिता रानीखेत में
Submitted by Ratan Gupta on 7 March 2020 - 4:23pmअल्मोड़ा/ जिला खेल विभाग के सहयोग से दिवसीय जिला कराटे चैपियनशिप रानीखेत के शिवमंदिर में खेली जानी है। जिसमें से 13 छात्र व 12 छात्रायें मारुति मार्शल आर्ट व कराटे एकेडमी व हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोट्स स्टेडियम अल्मोडा़ से छात्र व छात्रायें प्रतिभाग कर रहे है।
13 छात्र- प्रबल पन्त, गौरव जीना, जय सनवाल, नितिश कुमार, दिविक रमेश पाली, चिरांग सिंह बोरा, अभय जलाल, अमन प्रसाद, एकाग्र पाण्डे, सूरज सिंह, कमल सिंह बिष्ट, हिमांशु सिंह डगवाल, गोपाल सिंह चम्याल।
कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर विकास क्षेत्र मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया
Submitted by Sharad Gupta on 5 March 2020 - 10:12pmकंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर विकास क्षेत्र मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया जाए l
इस वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमें देश भक्ति होली व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा बच्चों ने प्रदर्शन दिया कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार जिला स्काउट अध्यापक द्वारा सभी बच्चों को मेडल प्रदान किए गए गांव के प्रधान अजय कुमार जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही डॉक्टर नीलम शर्मा को भी के साथ-साथ समस्त अध्यापक को भी आपके द्वारा सम्मान प्रतीक देता सम्मानित किया गया l
गुलेल को राष्ट्रीय खेल घोषत करे मा.हाईकोट औरंगाबाद
Submitted by Ratan Gupta on 2 March 2020 - 10:09pmऔरंगाबाद /भारतीय गुलेल सघं के सचिव लवकुमार जाधव द्वारा खेल मंत्रालय भारत सरकार को गुलेल को राष्ट्रीय
खेल घोषषत करे ऐसा आवेदनऩत्र भेजा था 28/02/2020 को भारतीय गुलेल सघं के वकिल
अशोक तपसे ने मा.हक और मा.गव्हाने हाईकोर्ट औरंगाबाद को कहा की भारत को अभी तक कोई भी
राष्ट्रीय खेल नही है.
इस पर मा. हाईकोर्ट औरंगाबाद ने खेल मंत्रालय भारत सरकार को आदेश देते हुये कहा की दो महीने में
भारतीय गुलेल सघं के सचिव लवकुमार जाधव ने जो अवोदन पत्र भेजा है उसपर निर्माण लिया जाये.
आगरा की आकांक्षा अंडर 16 बास्केटबॉल एशियन चैंपियनशिप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
Submitted by Ratan Gupta on 24 February 2020 - 3:43pmआगरा /FIBA U-16 Asian championship के लिए आगरा की आकांक्षा का चयन भारतीय बास्केटबॉल अंडर 16 शिविर के लिए
आगरा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह की सूचनानुसार , आगरा की आकांक्षा सिंह का चयन भारतीय बास्केटबॉल 16 वर्ष बालिकाओं की टीम के शिविर के लिए हुआ है।
संघ के संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि भारतीय टीम का शिविर 25 फरवरी से बेंगलुरु में लगेगा आकांक्षा को 25 तारीख तक बेंगलुरु पहुंचना है।
खेल व शारीरिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए पेफी को मिला केआईइटी खेल सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 24 February 2020 - 3:24pm(देश को खेलों में महाशक्ति बनाना है तो शारीरिक शिक्षा को महत्व देना होगा – डॉ. पियूष जैन)
दिल्ली /देश में शारीरिक शिक्षा और खेलों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) को वर्ष 2020 के केआईइटी खेल सम्मान से नवाजा गया, संस्था को यह सम्मान विगत दिनों केआईइटी संस्थान के सभागार में द्रोणाचार्य अवार्डी और खेलो इंडिया के निदेशक डॉ. अजय कुमार बंसल व अन्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
गाजियाबाद की रिचा सूद जापान में करेंगी पैरा ओलंपिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2020 - 11:29pmगाजियाबाद/ डॉ रिचा सूद डायरेक्टर रॉयल स्कूल का चयन जापान में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी हेतु 24 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक खेलों के आयोजन हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को समझने व देखने हेतु पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से गाजियाबाद की पहली महिला ऑफिशियल का चयन हुआ है उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने रिचा शूद का सम्मान कार्यक्रम रॉयल स्कूल राज नगर में किया गया।
उत्तर प्रदेश पुरुष सीनियर हैण्डबाॅल टीम ने जीता कांस्य पदक
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2020 - 10:02pmलखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैण्डबाॅल टीम ने कानपुर में आयोजित 48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 18 से 23 फरवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी यूपी की टीम को सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने 17-14 गोल से मात दी थी। इसके चलते उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।