खेल समाचार

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या ने जीता स्वर्ण पदक, भारत की झोली में आया छठा मेडल

नई दिल्ली : एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत ने स्वर्णिम शुरुआत की है। बृहस्पतिवार को भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने 68 किग्रा भारवर्ग में जापानी खिलाड़ी नारुहा मत्सुयुकी को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया।

नई दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिव्या ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत के लिए टूर्नामेंट का दूसरा गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ भारत की झोली में अब दो गोल्ड सहित कुल छह पदक हो चुके हैं।

महिला कुश्ती के इतिहास को लेकर बात करे तो महिलाओं में अभी तक भारत ने दो स्वर्ण पदक एशिया चैंपियनशिप में जीते है।

अर्पित यादव यूपी सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल टीम के कप्तान 

लखनऊ। कानपुर के अर्पित यादव को आगामी 48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल टीम का कप्तान बनाया गया हैं। 

यूपी टीम की घोषणा आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे कैंप के बाद यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने करते हुए बताया कि टीम में इस बार सात अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे है और इस बार नेशनल चैंपियनशिप में यूपी की टीम मजबूत दावेदारी करेगी। 

राष्ट्रीय चैंपियनशिप कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 18 से 23 फरवरी तक होगी। 

राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम रवाना

 

 रुद्रपुर 18 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक कानपुर में आयोजित होने वाली 48वीं सीनियर (पुरुष वर्ग) हैण्डबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित उत्तराखण्ड हैण्डबॉल टीम को हैण्डबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ. डी.के.सिंह एवं हैण्डबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह द्वारा किट प्रदान कर चैम्पियनशिप हेतु रवाना किया गया।

टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव संपन्न/ इमरान अहमद लारी चुने गए महासचिव

गोरखपुर /टेनिस बोल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के 4 वर्षीय चुनाव आज गोरखपुर उत्तर प्रदेश के विवेक होटल में संपन्न हुए भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 26 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 52 प्रतिनिधियों ने इस चुनाव में प्रतिभाग किया I चुनाव अधिकारी यशवीर सिंह एडवोकेट के द्वारा संपन्न कराया गया I

तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

राजकीय पॉलिटेक्निक केनौरा :

सुल्तानपुर के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व् वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के एन आई टी सुल्तानपुर के विद्युत् अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद पयासी रहे ,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर एस वर्मा के एन आई टी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य इंजी राजबहादुर सिंह ने की ।मुख्य अतिथि द्वारा सर्व प्रथम माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

पांडेयबाबा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

रिपोर्ट, सुल्तानपुर ब्यूरो :

पांडेयबाबा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में इस बार मिर्जापुर, झारखंड, प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज सहित कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।

 

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ एफ वन और सुलतानपुर सीसी के बीच 20-20 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के आगे सुलतानपुर के ओपनर राहुल लखनऊ के अशरफ की गेंद पर शून्य पर आउट हो गये।

रविदास जयंती पर किया सूर्य नमस्कार

लोहरदगा झारखण्ड :   झारखण्ड सरकार महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत झारखण्ड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना जॉन-2 के प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा आज सुबह संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार किया गया।

  इस आयोजन में जॉन टीम एवं जिला टीम के संचालक सदस्यों ने भाग लिया। तेजस्विनी परियोजना टीम लीडर संजीब मिश्रा के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया।

हिमाचल प्रदेश ने जीती 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबाॅल चैंपियनशिप

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश ने गाजियाबाद के एचआरआईटी काॅलेज में चार से आठ फरवरी तक होने वाली 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 

हिमाचल प्रदेश की टीम ने फाइनल में हरियाणा को 28-25 गोल से हराया। इस चैंपियनशिप में साई व मध्य प्रदेश की टीम संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। 

समापन समारोह में यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पीएन अरोड़ा व सांसद डा.अनिल अग्रवाल (चेयरमैन, एचआरआईटी ग्रुप) ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर हैण्डबाॅल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय भी मौजूद थे। 

बहरोड़ स्टेडियम टीम बनी विजेता

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गोद बलावा गांव में आयोजित की गई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में बहरोड स्टेडियम राजस्थान की टीम ने भिवानी हरियाणा की टीम को फाइनल में 31-29 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l

बहरोड़  स्टेडियम की टीम के कप्तान योगेश यादव ने बताया की आज के टूर्नामेंट में  बेस्ट प्लेयर लक्ष्य धल्ली को चुना गया l विजेता टीम को ₹31000 नगद पुरस्कार एवं उपविजेता रही l 

टीम को ₹21000 नगद पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया l विजेता खिलाड़ियों को कबड्डी एसोसिएशन बहरोड द्वारा शुभकामनाएं दी गई l

खातन खेड़ा को हराकर हमींदपुर बना विजेता

अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम हमींदपुर में आज कबड्डी प्रतियोगिता में हमींदपुर ने खातन खेड़ा को 63-35 के अंतर से हराकर  प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की l आज के खेल में  कुल 16 टीमों ने भाग लिया l  कबड्डी खिलाड़ी  नवीन ने बताया  की प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर अमन एवं कुलवीर कालूराम रहे l

विजेता टीम को ₹7100 नगद पुरस्कार एवं उपविजेता रही टीम को ₹5100 नगद पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया l

प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका धर्मपाल यादव जी ने निभाई l

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण