खेल समाचार
T20 क्रिकेट प्राइज मनी 18 जनवरी से, पत्रकार क्रिकेट क्लब
Submitted by Ratan Gupta on 17 January 2020 - 6:11pmबरेली/ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पत्रकार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में बरेली प्रीमियर प्राइज मनी T20 क्रिकेट लीग 2020 का आयोजन 18 से 23 जनवरी स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में किया जा रहा है।
यह आयोजन शकुंतला देवी स्मृति मैं किया जा रहा है पत्रकार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व प्रशांत रायजादा ने बताया कि बरेली क्रिकेट एसोसिएशन से संबंध राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में आगरा,मुरादाबाद,बरेली समेत छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
सिन्दूरवा अमेठी टीम ने वालीबाल ट्राफी पर किया कब्जा
Submitted by Sharad Gupta on 15 January 2020 - 10:16pmजिला संवाददाता अरुण साहू की रिपोर्ट :-
सुल्तानपुर-एक दिवसीय स्व.ओम प्रकाश सिंह स्मारक वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वालीबाल का आयोजन हलियापुर के खेल मैदान में आयोजित हुआ l
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुरेश पासी ने फीता काटकर किया । प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच सिन्दूरवा अमेठी टीम बनाम रनमूसेपुर सुल्तानपुर टीम के बीच तीन सेट में खेला गया । लगातार दो सेट जीत कर सिन्दूरवा अमेठी टीम ने फाइनल मैच जीत लिया ।
खेल में मनमानी फीस लेने वाले लुटेरों पर पैनी नजर
Submitted by Ratan Gupta on 15 January 2020 - 8:02pmहरियाणा /फ्री गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया कि दा ग्रीन हेरिटेज पब्लिक स्कूल में हरियाणा राज्य की मीटिंग हुई इस मीटिंग में 16 से 17 जिलों के कोच पहुंचे ।
फ्री गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य है ना खाएंगे ना खाने देंगे और जो गरीब बच्चों पर लुटेरी फेडरेशन फीस लेती है
उन बच्चों को मुक्ति दिलाएंगे फेडरेशन के अंदर किसी भी बच्चे से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा
जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक यह गेम्स कराए जाएंगे
और इसकी शुरुआत हम सब मिलकर अप्रैल माह में शुरू कर देंगे ।
चंद महीने में बन जाते हैं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मार्शल आर्ट मे गोरखधंधा,नहीं पता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का मतलब
Submitted by Sharad Gupta on 15 January 2020 - 12:01amचंद महीने में बन जाते हैं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मार्शल आर्ट मे गोरखधंधा,नहीं पता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का मतलब
बरेली : आज अधिकांश मार्शल आर्ट में हो रहा व्यापार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना आसान अगर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना है तुरंत ताइक्वांडो कराटे जैसे खेलों को पकड़िए आपको स्थानीय मार्शल आर्ट ट्रेनर कुछ पैसा लेकर आपको अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बना देंगे जहां तक मेडल भी आपको मिल जाता है।
6 महीने में बन जाते हैं कोच
मार्शल आर्ट सीखने के ठीक 6 महीने बाद आपको ब्लैक बेल्ट 4 से ₹5000 लेकर दे दी जाती है और बन जाते हैं कोच
यूपी बॉक्सिंग टीम का मुग़लसराय जंक्शन पर स्वागत
Submitted by Sharad Gupta on 14 January 2020 - 11:16pmचंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा यूपी बॉक्सिंग टीम का मुग़लसराय जंक्शन पर हुआ स्वागत। 16 जनवरी से 22 जनवरी तक गुवाहाटी में होने वाली तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स बॉक्सिंग में चयनित उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम का स्वागत एवं विजय की शुभकामनाएं चन्दौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा दीनदयाल नगर(मुगलसराय) जंक्शन पर स्वागत किया गया एवं जीत की शुभकामनाएं दी गई।
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग की 13 सदस्यों की टीम में 9 खिलाड़ी एवं 4 ऑफिशियल हैं l
उ.प्र.क्वान क्रीडो संघ का गठन
Submitted by Sharad Gupta on 14 January 2020 - 10:47pmआईएएस गौरांग राठी अध्यक्ष एवं अमित सिंह सचिव निर्वाचित
आगरा : देश में तेजी के साथ बढ़ती मार्शल आर्ट अब उत्तर प्रदेश में भी अपनी जड़ें मजबूत करने में जुट गई है।
बाबा भोलेनाथ की पावन भूमि काशी में उत्तर प्रदेश क्वानक्रीडो संघ की कार्यकारिणी घोषित की गई। उत्तर प्रदेश क्वान कीडो संघ का अध्यक्ष गौरांग राठी(नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी), गाजीपुर के अमित कुमार सिंह को सचिव व विजय कमल साहनी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता 2020
Submitted by Sharad Gupta on 14 January 2020 - 10:35pmझारखंड : खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता 2020 में भाग लेने के लिये झारखंड कुश्ती टीम स्पाइस जेट विमान से रवाना रवाना 16 से 19 जनवरी 2020 असम , गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड कुश्ती टीम के 09 खिलाड़ियों की टीम आज रांची से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई
उक्त बात यह है कि कुश्ती के इन सभी खिलाड़ियों, टीम कोच, मैनेजर को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज खेलों इंडिया के द्वारा स्पाइस जेट विमान फ्लाइट से टीम विदा किया गया।*जो आने वाले समय में खेलो को स्वर्णिम भविष्य देने मे मददगार साबित होगी