खेल समाचार
सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन का समापन
Submitted by Sharad Gupta on 19 October 2019 - 11:51amलखनऊ : डीपीएस शहीद पथ लखनऊ में 3 दिन से चल रहे सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन समापन हुआ ।
जिसमें ईस्ट जोन में आने वाली विभिन्न सीबीएससी स्कूल की टीमों ने भाग लिया और जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल व सीबीएसई निरीक्षक ने बच्चों को मेडल सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को देश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।
बरेली के खिलाड़ी मिसरयार और आमिर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे
Submitted by Sharad Gupta on 19 October 2019 - 11:39amभारतीय पुरुष हैण्डबाॅल टीम दोहा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से रवाना एशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में लेगी हिस्सा करमजीत सिंह बनाए गए भारतीय टीम के कप्तान
Submitted by Sharad Gupta on 17 October 2019 - 10:51amएशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में लेगी हिस्सा
करमजीत सिंह बनाए गए भारतीय टीम के कप्तान
लखनऊ। भारत की पुरुष हैण्डबाॅल टीम दोहा (कतर) में होने वाली एशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से बुधवार सुबह नई दिल्ली से रवाना हो गई। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के कप्तान करमजीत सिंह बनाए गए है।
यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप में लखनऊ बना चैंपियन, जीते 82 पदक
Submitted by Sharad Gupta on 16 October 2019 - 11:29pmलखनऊ। उत्तर प्रदेश कुंगफू संघ के तत्वाधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में 15 व 16 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुई यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ।
यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप में कई जिलों से आए हुए कुंगफू खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा 82 पदक हासिल कर लखनऊ जिला पहले स्थान पर रहा। वहीं झांसी 11 और जौनपुर जिला नौ पदकों को जीतकर दूसरे व तीसरे पायदान पर रहे।
जयपुर ने अजमेर को 4-2 से धोया
Submitted by Sharad Gupta on 16 October 2019 - 8:42amनहीं मिले जितेंद्र भगत ,लटका मिला ताला
Submitted by Sharad Gupta on 16 October 2019 - 8:39amशाहजहाँपुर / परमवीर चक्र नाथ जगन्नाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहजहाँपुर हथौरा बुजुर्ग शाहजहाँपुर के ग्राउंड पर पिछले 2 दिन से चल रही उत्तर प्रदेश नेट बॉल एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभाग कर रहे थे खेल जगत की टीम स्टेडियम पहुंचने पर देखने को मिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत वर्किंग समय में अपने ऑफिस में नहीं मिले लगातार दो दिन ताला लटका देखने को मिला ।
ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल फुटबाल टीम बनी उपविजेता
Submitted by Sharad Gupta on 16 October 2019 - 8:35amबाजपुर:- उत्तराखंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल बाजपुर की अंडर-14 फुटबॉल टीम उपविजेता रही फाईनल मैच में काशीपुर फुटबॉल इलेवन क्लब से हुए कड़े मुकाबले में 3-1 के स्कोर के साथ टीम उपविजेता रही टीम मे आर्यन काण्डपाल, राजवीर सिह काहलो, गुरप्रिय जोशी, मौलिक अरोरा, जसराज सिह, राज मलवाल,नवजीत सिह,हरगुन ढिल्लो, पार्थ पांडेय, अनमोल कंबोज,गौतम चौधरी, दिशांत चौधरी ने प्रतिभाग किया साथ ही अंडर-14 बेडमिंटन एकल स्पर्धा में राजवीर सिंह ने कांस्य, जिले की कब्बडी टीम में चयनित विद्यालय के जतिन कंबोज ने रजत व वॉली
दरभंगा में करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं सिखेगी मार्शल आर्ट्स
Submitted by Sharad Gupta on 16 October 2019 - 8:33amबेनीपुर / दरभंगा- युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के ओर से जिला में आत्मरक्षा सिखाने को लेकर जगह-जगह मार्शल आर्ट्स कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सभी को आत्मरक्षा के गुर सिखाया जाएगा।
यह जानकारी बोर्ड के जिला संयोजक कृष्ण कुमार यादव ने देते हुए बताया कि आज के समयों में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग सबके लिए जरूरी है खासकर बालिकाओं के लिए तो अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड ने जिला के लगभग 12 हजार छात्र-छात्राएं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने की सोची है।
देश में ग्रेपलिंग खेल कि लोकप्रियता बढ़ी दीक्षांत समारोह में ग्रेपलिंग खिलाड़ी आरिज को सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 15 October 2019 - 3:17pmलखनऊ /लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार और प्राइड मेमोरियल स्वर्ण पदक, ग्रेपलिन्ग खेल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आरिज हुसैन आब्दी को कुलाधिपति/राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, उपाध्यक्ष नीति आयोग भारत सरकार ,राजीव कुमार, उपमुख्यमंत्री ,दिनेश शर्मा, इसरो चंद्रयान 2 कि परियोजना निदेशक, ऋतु कारिधान एवं कुलपति एस.पी.सिंह द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में लक्ष्मण एवार्डी एवं उ.प्र.ग्रेपलिन्ग संघ के महासचिव रविकान्त मिश्रा, संयुक्त सचिव राहुल गुप्ता, इण्डियन ग्रेपलिन्ग टीम प्लेयर सचिन यादव, संस्कार सिंह सहित बहुताधिक संख्या में ग्रेप्लिंग प्रेमीयों कि मौजूदगी र