विजय कुमार के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत आर एस विजयी
Submitted by Sharad Gupta on 24 November 2019 - 7:16pmबरेली : स्टेडियम पर यातायात सप्ताह के अवसर पर एक टी20 सदभावना क्रिकेट मैच जो कि स्टेडियम की आर एस ओ एकादश के कप्तान क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l
विजय कुमार की शानदार अर्द्धशतक पारी ( 58 रन 36 गेंदों पर जिसमें 3 छक्के और 7 चौके रहे ) तथा फुटबॉल प्रशिक्षक सलीम अहमद ने 16 रन एवं बास्केटबॉल प्रशिक्षक सोनू व भारोत्तोलन प्रशिक्षक हरिशंकर ने 14-14 रनों का योगदान दिया l