खेल समाचार
अंतरराष्ट्रीय गांधी पीस एम्बेसडर अवार्ड्स से सम्मानित होंगे मिथिला के लाल राजेश कुमार यादव
Submitted by Ratan Gupta on 17 September 2019 - 10:07amदरभंगा दरभंगा- कहते हैं कुछ करने का जुनुन व जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर गुजरता है। लाखों कठिनाइयों के बाद भी लोग अपनी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ ही जाता है। बहुत ही कम समयों में खेल को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास व समाजसेवा क्षेत्रो में देशभर में मिशाल बने दरभंगा जिला अंतर्गत बेनीपुर प्रखंड के कटवासा गांव निवासी राजेश कुमार यादव का चयन अंतरराष्ट्रीय गांधी पीस फाउंडेशन,नेपाल के द्वारा भारत से अंतरराष्ट्रीय गांधी पीस एम्बेसडर बनाया गया है।
6 बॉक्सर बागपत में होने वाले नेशनल बॉक्सिंग ट्रायल में लेंगे भाग
Submitted by Ratan Gupta on 17 September 2019 - 5:02amचंदौली चन्दौली बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जिला बॉक्सिंग टीम का चयन न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क चयन किया जिसमें चयनित खिलाड़ी बागपत में 19 सितम्बर से होने वाले बागपत में नेशनल ट्रायल हेतु प्रतियोगिता में भाग लेंगे।चन्दौली बॉक्सिंग संघ के जिलासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि यह ट्रायल यू.पी.बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रो.अनिल मिश्रा ने निर्देश पे तय किया गया था।पहली बार जिले से 6 सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया गया।ट्रायल से पहले जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,पी पी यादव,प्रदीप पहलवान ने बच्चों का हाथ मिलाकर फाइट शुरू करवाया।जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर लखनऊ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता
Submitted by Ratan Gupta on 17 September 2019 - 4:53amजनपदीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 11 September 2019 - 6:16pmलखनऊ। शांतनु, राघवेंद्र, प्रशांत, सौरभ, प्रहलाद, मोहम्मद अली और मोहम्मद अमान ने जिला सीनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन व क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय लखनऊ के समन्वय से आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना में आयोजित एक दिवसीय सीनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता के बारे में एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को बाक्सिंग कोच कृपाशंकर एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद चयनित लखनऊ की बाक्सिंग टीम आगामी 19 से 22 सितम्बर तक बागपत में ह
विदेश में तिरंगा लहराया
Submitted by Ratan Gupta on 5 September 2019 - 10:41pmताइक्वांडो का गोरखधंधा
Submitted by Ratan Gupta on 4 September 2019 - 10:10pmमनमानी कर रहे अनिल कुमार बॉबी 2010 में हो चुके ब्लैक लिस्ट
समानांतर एसोसिएशन बनाने व मनमानी फीस वसूली करने पर हुए थे ब्लैक लिस्ट
बरेली/ बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार बॉबी अपने आप को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो का सेक्रेटरी भी लिखते हैं अपने लेटर पैड व प्रमाण पत्र पर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया मान्यता प्राप्त भारतीय ओलंपिक संघ भी लिखते हैं खेल-जगत के पूछे जाने पर उन्होंने बताया हमारे सभी प्रमाण पत्र मान्य हैं सरकारी नौकरी व स्कूल कॉलेजों में हमारे प्रमाणपत्र मान्य है हम सरकार को टैक्स भी भरते हैं।
ताइक्वांडो के अनिल कुमार बॉबी ने स्वीकारी गलती
Submitted by Ratan Gupta on 3 September 2019 - 10:37pmखंडन
बरेली/ उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार बॉबी ने खेल जगत को दी गलत इंफॉर्मेशन उन्होंने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रभात शर्मा के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है जब दोबारा खेल जगत ने अनिल कुमार बॉबी से संपर्क साधा तो उन्होंने स्वीकार किया कि मुझसे गलती हो गई सुप्रीम कोर्ट नहीं बल्कि हाई कोर्ट से हम विजई हुए हैं।
बॉक्सिंग मे खुशी ने जीता सिल्वर मेडल
Submitted by Ratan Gupta on 3 September 2019 - 1:11pmबरेली /वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बरेली की खुशी गौतम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसके साथ ही बरेली की साधना गंगवार,निधि कश्यप,पुष्पा कश्यप ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर क्रिकेट प्रशिक्षक सुनील कुमार, बॉक्सिंग कोच मुकेश यादव व स्टेडियम के सभी प्रशिक्षकों ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी।
विद्या भारती द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 3 September 2019 - 12:57pmबरेली/बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही विद्या भारती द्वारा जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता आज प्रारंभ हुई जिसमें बृजलोक विद्या मंदिर, पूरणमल विद्या मंदिर जगतपुर, शांति अग्रवाल विद्या मंदिर रामपुर गार्डन, रानी लक्ष्मीबाई विद्या मंदिर, कांति कपूर, फतेहगंज पूर्वी विद्या मंदिर, फरीदपुर विद्या मंदिर, बासु बरल सरस्वती विहार, नवाबगंज विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के बालक बालिका के मध्य 14 ,17,19 वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500मीटर आदि प्रतियोगिताएं हुई साथ ही साथ रिले दौड़, भला, गोला फेक, चक्का लोंग जंप हाई जंप हुई यह जानकारी संकुल प्रमुख विद्या भारती बरेली जिले के रामपाल सिंह