खेल समाचार

65th SGFI कुश्ती स्पर्धा के लिये टीम रवाना

झारखंड : दिल्ली मे आयोजित 65 वा SGFI कुश्ती स्पर्धा के लिये 70 सदस्य झारखंड राज्य विद्यालय टीम रवाना। इसकी जानकारी देते हुए झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि आगामी 16 नवंबर से 22 नवंबर तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित होगी आज टीम रवाना हुई l

सभी प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह IAS , खेल समन्वयक उमा जयसवाल , झारखंड राज्य कुश्ती संघ के  अध्यक्ष भोला नाथ सिंह सहित संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी l 

बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूडो प्रतियोगिता का आगाज

बरेली : उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय , उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में प्रदेशीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता जो बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के बहुद्देशीय  हॉल में खेली जा रही है l

आज इस प्रतियोगिता का सफल पूर्वक उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अरुण कुमार, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार द्वारा किया गया।

प्रदेश भर के जूडो खिलाड़ी महिला-पुरुष सीनियर वर्ग में खेल रहे हैं जिसमें बरेली मंडल, सहारनपुर मंडल, गोरखपुर मंडल, मेरठ मंडल अन्य सभी मंडलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रथम ब्वायज मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता दिसम्बर में

 लखनऊ  केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चंदौली बॉक्सिंग संघ के जिला सचिव कुमार नंद जी ने उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रोफेसर अनिल मिश्रा से मुलाकात की एवं चंदौली जनपद में मंडल स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराने हेतु अनुमति पत्र दिया।

चंदौली बॉक्सिंग संघ के सचिव कुमार नंद जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चंदौली, वाराणसी,जौनपुर,गाजीपुर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

प्रशांत करेगा जनपद का नाम रोशन बिजनौर

 बिजनौर :  नेहरू स्टेडियम बिजनौर में खो कोच कोच  मुकुल कुमार के प्रशिक्षण मे  परीक्षण ले रहे प्रशांत कुमार का चयन 13 साउथ एशियन गेम के प्रशिक्षण कैंप मे जो जवाहर स्टेडियम नई दिल्ली मे 12  से 30  नवंबर तक किया जायेगा l

प्रशांत कुमार  पुत्र  स्वर्गीय राधेश्याम  ग्राम तिमरपुर  के निवासी है l प्रशांत कुमार कैंप में  चयनित  पुरुष वर्ग में  उत्तर प्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी है l

नेहरू स्टेडियम में प्रशांत कुमार का सम्मान समारोह  आयोजित कर उनके उज्जवल भविष्य की  कामना की l

खेलों दिल्ली फेस्टिवल के तहत टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन

उत्तर प्रदेश  : टायफून टेबल टेनिस अकादमी शाहदरा दिल्ली में आयोजित खेलों दिल्ली फेस्टिवल के तहत टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 9 नवंबर रविवार को किया गया जिसमें अनेक स्कूल अकादमी से खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विपिन देव (विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख क्रीड़ा भारती) ,कार्तिक सिंह राजपुत (NIS)कोच ,उत्कर्ष जी रहे।

उन्होंने सभी सफल खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल देकर सम्मानित किया। व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की व जितने वाले सभी खिलाड़ीयो को हार्दिक शुभकामनाएँ दी l

शाहजहांपुर की खो-खो टीम रवाना

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट की खो खो खेल की बालक और बालिका वर्ग की दोनों टीमें आज प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।यह प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक जनपद एटा के डी के पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही है।जिला खो-खो संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के लिये हो रही है।

अजीत बाबू के अर्धशतक से मेजबान उत्तर प्रदेश की जीत से शुरूआत

लखनऊ : इंडसइंड बैंक दृष्टिबाधित नागेश ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ, मैन ऑफ़ द मैच अजीत बाबू (नाबाद 70 रन) के अर्धशतक से मेजबान उत्तर प्रदेश ने इंडसइंड बैंक दृष्टिबाधित नागेश ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सीजन के लखनऊ लीग के पहले मैच में गोवा को नौ विकेट से हराकर तीन अंक जुटाए। एनआर स्टेडियम में खेले गए इस मैच के साथ ही दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के खेल का कमाल लखनऊ वासियों को देखने को मिला और इन खिलाड़ियों की उम्दा खेल को देखकर अन्य लोग वाह-वाह कर उठे। 

इनसे होती विश्व में,भारत की पहचान।।

बतलाता हूँ आज मैं,खेल जरूरी जान।
इनसे होती विश्व में,भारत की पहचान।।

बचपन से ही जो करे,खेलों का अभ्यास।
रोग कभी आते नहीं,उस बच्चे के पास।।

तन-मन रहता स्वस्थ है,बुद्धि का विस्तार।
मनसा वाचा कर्मणा,बढ़ती रहती धार।।

खेल-खेलने से सदा,बालक बनें महान।
मात-पिता को चाहिए,देना इस पर ध्यान।।

कपिल,सचिन अरु कोहली,देते अरि को हार।
खली और संदीप की,होती जय-जयकार।।

शिखर,सानिया,हरभजन,
धोनी अरु आनंद।
अंजू,ऊषा,भूटिया,नाम अभी हैं चंद।।

चाह रहा अखिलेश भी,बढ़े दिनोंदिन खेल।
आपस में हो प्रेम अरु,होए सबसे मेल।।

खेल जगत ने छात्राओं को सम्मानित किया

बरेली : राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी सम्राट मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर  खेल जगत समाचार द्वारा आयोजित जानो खेल जगत परीक्षा मे बरेली जनपद के विद्यालय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे से एक आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज की छात्रों ने प्रतिभाग किया ।

जिसमे  प्रथम स्थान  सिद्ध सक्सेना  , दूसरा स्थान  तरुणा अरोरा 
तीसरा  चब्बी मिश्रा का रहा ।

दिनांक 6 नम्बर को अबल छात्रों को सम्मानित किया गया । 

शिप्रा ने किया जनपद का नाम रोशन

 शाहजहाँपुर /हरदोई जनपद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शाहजहांपुर निवासी शिप्रा गुप्ता पुत्री राजीव कुमार गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की जनपद से प्रथम बार बालिका वर्ग में शिप्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता जो 11 से 15 नवंबर 2019 छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही है है । कोच अतुल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में ट्रेनिंग प्राप्त कर रही शिप्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय  प्रदीप कुमार तथा परिवार के सदस्यों को दिया। इस अवसर पर डॉ सुनील विश्वकर्मा ,मोहम्मद मकसूद, प्रदीप कुमार व कौशल किशोर ने शिप्रा के चयन पर शुभकामनाएं दी।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण