खेल समाचार

नईम अहमद होंगे यूपी विद्यालय बैडमिंटन टीम कोच

बरेली / राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन अंडर 17 जो छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही है इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की महिला/पुरुष बैडमिंटन टीम कोच का प्रतिनिधित्व करेंगे बता दे  नईम अहमद वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में कार्यरत हैं उनको डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम अयोध्या की तरफ से नियुक्त किया गया है यह गौरव का विषय है पूरे उत्तर प्रदेश से बरेली मंडल के नईम अहमद ही इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद में दिखाया जूडो में दमखम

हैदराबाद / श्री लाल बहादुर स्पोर्ट्स स्टेडियम  इनडोर बैडमिंटन हॉल हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की जूनियर दृष्टिबाधित बालिकाओं जूडोका आंचल, रवि मिश्रा,व कोमल ने जूनियर runners-up ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

जनपदीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सफल समापन ,नन्हे बॉक्सर ने दिखाया जलवा

राजस्थान ओपन खेल प्रतियोगिता 2019 में होने वाली, खेल प्रतियोगिता 2019, खेल प्रतियोगिता के प्रकार, क्रीड़ा भारती की संस्था के अंतर्गत आती है, उत्तर प्रदेश के वर्तमान खेल मंत्री, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खेल के कार्य

बरेली/ बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम खेली जा रही जनपदीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्य अध्यक्ष उपेंद्र पांडे व जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ एस एस  सीरिया, खेल जगत सम्पादक रतन कुमार गुप्ता, स्टेडियम बॉक्सिंग कोच मुकेश यादव द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

बरेली में होने वाली जनपदीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर

बरेली/ बरेली जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में होने जा रही है इस प्रतियोगिता में बरेली जनपद के महिला पुरुष वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं यह जानकारी आयोजन सचिव आर्यन कुमार ने खेल जगत को दी उन्होंने बताया बरेली में पिछले कई वर्षों से बॉक्सिंग खेल पिछड़ रहा है जवकी बॉक्सिंग खेल भारतीय ओलंपिक संघ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है आज ओलंपिक जैसे बड़े खेलों में देश मेडल प्राप्त कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी बरेली महानगर बॉक्सिंग खेल से बहुत दूर बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग तक नहीं है खिलाड़ी अपने प्रयासों से

सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया

वलीपुर - सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाये जाने हेतु न्याय पंचायत हेमनापुर में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन वलीपुर खेल मैदान में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अशोक तिवारी प्राचार्य परमेश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज एवं ब्लाक प्रभारी संदीप पाण्डेय की अध्यक्षता में किया । श्री संदीप पाण्डेय ने कहा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा जिसके लिए रन फार यूनिटि (एकता के लिए दौड) का आयोजन प्रातः 10बजे वलीपुर खेल मैदान में किया गया एवं न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें परिषदीय

एशियन गेम में संगम कुमार सिंह का हुआ चयन

गुजरात  : गुजरात में 18-20 तारिख  तक लगातार चल रहे स्टूडैन्ट ओलंपिक नैशनल गेम में क्रीड़ा भारती के खिलाड़ी संगम सिंह का कढा मुकाबला गुजरात से रहा जिसमे संगम सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।और साथ ही संगम सिंह ने मलेशिया में हो रहे एशियन गेम में  भी जगह बना ली है उन्होने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने गुरु विपिन देव (विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख क्रीड़ा भारती) ,तथा अपने पहले गुरु सुनील जी को दिया । संगम ने बताया की उसके सभी शिक्षक इस जीत के उतने ही हकदार है जितने कि वे खुद है खेल के साथ पढ़ाई को लेकर चलने में उनको काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हे काफ़ी

महिला पावर लाइन 1090 में क्यों गूंजा वन्स मोर

लखनऊ ।। महिला पॉवर लाइन पर शुक्रवार को थारू जनजाति की 22 लड़कियों के साथ करीब तीन दर्जन लड़कियों ने एक साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान लड़कियों ने बार बार कहा कि वन्स मोर, यानी यह प्रशिक्षण एक बार और दिलवाया जाए। लड़कियों ने जमकर सेल्फ  ट्रेनिंग लुत्फ़ उठाया । 

रोल बॉल स्केटिंग में आगरा का दबदबा

बरेली/ बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल मैं चल रही अंडर 11 अंडर 17 बालक बालिका वर्ग के मध्य खेली जा रही रोलबॉल स्केटिंग जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 12 जनपद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं यह प्रतियोगिता 19 से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलने वाली है यह जानकारी कार्यकारी सचिव अंकुर गुप्ता ने दी। प्रतियोगिता जिला रोलबॉल स्केटिंग बरेली एवं उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में मेरठ, गाजियाबाद ,आगरा ,लखनऊ, फतेहपुर ,वाराणसी, मेरठ ,बरेली, अलीगढ़ ,गौतम बुद्ध नगर आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।

पसीना बहा रहे टेनिस खिलाड़ी

लखनऊ / टेनिस खिलाड़ी टेनिस में ढूंढ रहे कैरियर दिन रात पसीना बहा रहे बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी रोज नियमित अभ्यास करने टेनिस कोर्ट पर पहुंचते हैं खिलाड़ी खेल जगत से वार्ता पर उन्होंने बताया टेनिस बहुत ही प्यारा खेल हमको लगता है हम लोग अपना स्कूली शेड्यूल मैं व्यस्त होने के बावजूद भी रात को रोज टेनिस कोर्ट पर पहुंचकर नियमित अभ्यास करते हैं अभ्यास करने वाले यशी सिंह ,रायसा कमल, विनीता आर्य, गर्व आर्य, अभिज्ञान सिंह, इरीशा यादव, आयुष गुप्ता, जिया पांडे, अवंतिका आदि खिलाड़ी जो कोच अजीत के नेतृत्व में टेनिस का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण