खेल जगत द्वारा सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ संपन्न
Submitted by Sharad Gupta on 1 February 2020 - 10:24pmहरिद्वार : सूर्य सप्तमी के अवसर पर खेल जगत उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया l
जिसमें जनपद हरिद्वार के दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज लथड़ देवा हौड़ नारसन, राजकीय हाई स्कूल टिकोला कला, राजकीय हाई स्कूल बसवा खेड़ी, चौधरी सुखबीर सिंह आदर्श जूनियर हाई स्कूल, समेत अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ सूर्य सप्तमी को मनाया।