नौ दिवसीय बदायूं क्रिकेट लीग का अपर जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 27 October 2020 - 10:31pmबदायूं /खेल जगत के प्रोत्साहन में युवा मंच संगठन के द्वारा 9 दिवसीय बदायूँ क्रिकेट लीग 2020 का उदघाटन नरेंद बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं बित्त समाजसेवी विपिन अग्रवाल एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी व विशिष्ठ अतिथि के रूप ने सचिन भारद्वाज, दिलीप गुप्ता एड०, ज्वाला प्रसाद गुप्ता एवं क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पिच पर प्रथम गेंद को खेल कर उद्धघाटन स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूँ में किया । खेल का आंखों देखा देवेंद्र धींगड़ा कमेंट्री के रूप उद्घोषित करी ।