खेल समाचार
बीएआई ने थॉमस कप विजेता टीम के लिए 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की
Submitted by Ratan Gupta on 16 May 2022 - 5:51amबीएआई अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा ने भी सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की
नई दिल्ली, भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को थॉमस कप विजेता भारतीय पुरुष टीम के लिए कुल एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की।
भारतीय पुरुष टीम ने इतिहास रचते हुए 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया और इसी के साथ भारत प्रतिष्ठित थॉमस कप ट्रॉफी जीतने वाला छठा देश बन गया। भारत ने इस टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव पहुंचे चंपावत खेल संघों से किया संवाद
Submitted by Ratan Gupta on 15 May 2022 - 1:54pmचार धाम यात्रा को देखते हुए दो चरणों में बटी देवभूमि खेल चेतना यात्रा
Submitted by Ratan Gupta on 14 May 2022 - 9:23pmदेहरादून/माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी की प्रेरणा से माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी के नेतृत्व में खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहयोग से देवभूमि खेल चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह यात्रा 25 मई उधम सिंह नगर से प्रारंभ होकर दो चरणों में कुमाऊं मंडल गढ़वाल मंडल के 13 जनपदों में होते हुए 17 सितंबर को देहरादून में संपन्न होगी।
देवभूमि खेल चेतना यात्रा 20 मई से, गढ़वाल मंडल यात्रा पहुंचने पर डीजीपी उत्तराखंड खिलाड़ियों को देंगे आशीर्वाद
Submitted by Ratan Gupta on 12 May 2022 - 8:48pmदेवभूमि खेल चेतना यात्रा 20 मई से
खेल मंत्री करेंगी यात्रा का शुभारंभ
देहरादून/राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड व खेल विभाग उत्तराखंड के सहयोग से देवभूमि खेल चेतना यात्रा का आयोजन 20 अप्रैल से किया जा रहा है ।
यह यात्रा 2 चरणों में होगी पहला चरण 20 मई से 30 मई तक कुमाऊं मंडल में व 5 सितंबर से 15 सितंबर गढ़वाल मंडल में रहेगी यात्रा उत्तराखंड के सभी जनपदों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है व राज्य सरकार केंद्र सरकार की विभिन्न खेल योजनाओं से भी उत्तराखंड राज्य के युवाओं को अवगत कराना प्राथमिकता रहेगी।
ब्लैक बेल्ट पाकर खुश हुए खिलाड़ी, उज्जवला मार्शल आर्ट एकेडमी में हुआ टेस्ट
Submitted by Ratan Gupta on 9 May 2022 - 4:07pmदेहरादुन/A.T.S.K. उत्तराखंड द्वारा फन एंड फूड में बेल्ट ग्रेडिंग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उज्जवल मार्शल आर्ट एकेडमी व कन्या गुरुकुल के छात्र छात्राओं को बेल्ट देकर सम्मानित किया गया ।
कोच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्लैक बेल्ट की उपाधि अपने नाम की है जिसमें कन्या गुरुकुल की प्रथम बालिका भूमिका शर्मा ब्लैक बेल्ट द्वारा सम्मानित हुई।
आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वर्ष पर 75 हजार पौधे 75 हजार खिलाड़ियों द्वारा 75 जनपद व 75 दिनो में रोपण करने का लक्ष्य खेल जगत ने लिया
Submitted by Ratan Gupta on 8 May 2022 - 6:11pmखिलाड़ी का हाथ
पर्यावरण के साथ
बरेली/विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर खेल-जगत फाउंडेशन द्वारा आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर उत्तर प्रदेश राज्य के 75 जनपद 75000 खिलाड़ी 75000 पौधों 75 दिनों में रोपण करने का संकल्प लिया गया है ।
इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए वन पर्यावरण स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना से मिली हरी झंडी उन्होंने 75000 पौधे उपलब्ध कराने व हरसंभव विभागीय सहयोग देने का आश्वासन खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता को दिया।
सड़क दुर्घटना में फुटबॉल कोच अरविंद देवल का निधन
Submitted by Ratan Gupta on 7 May 2022 - 11:28am*अत्यंत दु:खद समाचार*
पीलीभीत/ बरेली स्टेडियम व गांधी स्टेडियम पीलीभीत के पूर्व फुटबॉल कोच अरविन्द देवल की दुर्घटना से मृत्यु ।
आज सुबह हर रोज की तरह स्वर्गीय श्री अरविन्द देवल प्रातः 5.45 बजे अपने स्कूल S.K पब्लिक स्कूल मझोला के लिए घर से निकले थे,
ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड के पास सामने से आ रहा छोटे हाथी वाहन से आमने सामने टक्कर हुई, उसके बाद जब रोड पर गिरने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक अरविन्द देवल के सिर पर चढ़ गया जहां मौके पर इनकी मृत्यु हो गई।
चंदौली के 5 खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए चयनित
Submitted by Ratan Gupta on 5 May 2022 - 10:25pmचंदौली/ 6 से 8 मई तक मुंबई के नासिक स्थित डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में 23वां नेशनल टेनिस वॉलीबॉल केलिए चंदौली जनपद से 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली तथा खेलजगत फाउंडेशन चंदौली के महासचिव व टीम कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में दिव्यांशु दुबे,कौशल सिंह(माउंट बेकन स्कूल),महेंद्र प्रताप(कॉम्ब्रिज स्कूल)का अंडर-14 तथा प्रियंका चौहान(एन बी ए एस टी सेंटर) व ज्योति कुमारी(ज्योति कॉन्वेंट) का अंडर-16 में चयन हुआ है जिन्हें स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के तरफ से टीशर्ट व बॉल दिया गया।
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 3 खिलाड़ियों का चयन
Submitted by Ratan Gupta on 5 May 2022 - 9:37pmचंदौली/उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 7 मई से 10 मई तक शहीद विजय प्रताप स्पोर्ट्स कंपलेक्स गौतम बुध नगर नोएडा में, नोएडा ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें जिले के तीन खिलाड़ियों का इस प्रतियोगितामें चयन किया गया है जो इस प्रकार हैं बालिका कैडेट वर्ग में श्रेया कुमारी गुप्ता, सेंड मेरी कान्वेंट स्कूल के कक्षा 8 की छात्रा है।