अलीगढ़
अलीगढ़ के शिवम का हुआ उत्तर प्रदेश रणजी टीम के लिए चयन
Submitted by Ratan Gupta on 28 September 2021 - 7:25pmखेलों के उत्थान के लिए आगे आई अलीगढ़ ओलंपिक संघ
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2021 - 6:35pmखेल जगत संवाददाता अलीगढ़ /अलीगढ़ मंडल के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार के खेल संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा व राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित एवं आर्थिक रूप से संपन्न खेल प्रेमियों को मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन से जोड़कर बड़े स्तर पर सेवा भाव से निशुल्क रूप से प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल की आधुनिक प्रशिक्षण एवं आहार सहित विभिन्न आवश्यक सुविधाएं योजनाबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी तथा मंडल के कक्षा 1 से 10 तक के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं में खेल प्रतिभा के चयन हेतु विभिन्न खेलों की चयन प्रतियोगिता का आयोजन कर राष्ट्रीय स्तर के खेल विशेषज्ञो
वारियर क्रिकेट अकादमी व डीटीसीए मध्य ट्वेंटी ट्वेंटी मुकावला खेला गया
Submitted by Ratan Gupta on 14 June 2021 - 7:08pmप्रतिरोधक क्षमता बढ़ावे हेतु "कोविड फिटनेस" व्यायाम महत्वपूर्ण- मजहर
Submitted by Ratan Gupta on 24 May 2021 - 8:49pmअलीगढ़ /एएमयू जिम्नेज़ियम प्रशिक्षक एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर स्वयं कोविड-19 महामारी की चपेट में आने के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के बढ़ावे तथा कोविड के बाद शरीर में हुई कमजोरी को दूर करने हेतु "कोविड फिटनेस" नाम का 6 शारीरिक क्रियाओं का व्यायाम समूह बनाया है, जिसे घर के कमरे, छत, व्यक्तिगत लान, कार पार्किंग, लॉबी आदि स्थानों पर बिना किसी मशीन के आसानी से किया जा सकता है । "कोविड फिटनेस" कोविड-19 बाद शारीरिक दुर्बलता को मजबूती प्रदान करने एवं प्रतिरोधक क्षमता के बढ़ावे में बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहा है ।