बरेली
बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ वृक्षारोपण
Submitted by Ratan Gupta on 22 July 2023 - 1:36pmबरेली/ खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि नीरज पाठक, सहायक रजिस्ट्रार, फमर्स चिट एण्ड फन्ड सोसाइटी, बरेली मंडल रहे ।
इस अवसर पर जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, बरेली, एवं सोनेन्द्र श्रोतिया, राजेश यादव, मुकेश कुमार यादव, श्रीमती अभिलाषा यादव, श्रीमती मीनू पाण्डेय, श्रीमती शिल्पा, प्रशिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, कार्यालय स्टाफ के सहयोग से 500 पौधे स्पोर्टस स्टेडियम, बरेली में लगाये गये।
क्रिकेट खिलाड़ी सोनू को खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई
Submitted by Ratan Gupta on 17 July 2023 - 11:16amबरेली/युवा क्रिकेट खिलाड़ी सोनू कुमार आज अपना 24 वा जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे हैं इस अवसर पर खेल जगत की वार्ता पर सोनू कुमार ने बताया वह आज 23 साल पूरे करते हुए 24 वर्ष में प्रवेश किया है इस अवसर पर खेल और खिलाड़ियों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
सोनू कुमार हाल ही में गंगापुर प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे।
किशोरचंद कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 7 July 2023 - 2:51pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा फरीदपुर के किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज परिसर में हजारों बालिकाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए साथ ही खेल में किस प्रकार आगे आए और जनपद प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वांगीण विकास करें इस ओर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने व खेलो के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
खेल जगत ने शहर के दिग्गजों को दिया भामाशाह सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 28 June 2023 - 9:53pmबरेली। दानवीर शिरोमणि भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में आज पूर्व संध्या पर भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन अखिल भारतीय युवा माहौर वैश्य महासभा एवं खेल जगत फाउंडेशन और आवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल वसुंधरा आलमगिरी गंज के परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम अर्जित करने वाले गणमान्य दिग्गजों को सम्मानित किया गया।