श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर खेल जगत समाचार व गंगा समग्र रामगंगा भाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम दौड़
Submitted by Ratan Gupta on 20 January 2024 - 10:19pmबरेली/भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी,2024 के उपलक्ष में नाथ नगरी बरेली में खेल जगत समाचार एवं गंगा समग्र रामगंगा भाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली श्री राम दौड़ जो की बरेली के सातों नाथ मंदिर की परिक्रमा पूरी करेगी जिसका आयोजन 22 जनवरी को प्रातः काल 6:00 नाग पंचमी मेला ग्राउंड गंगापुर से प्रारंभ होकर बनखंडीनाथ,पशुपतिनाथ, धोपेश्वर नाथ,तपेश्वरनाथ,मढ़ीनाथ,अलखनाथ से होती हुई अंत में ट्रिबटीनाथ मंदिर पर समाप्त होगी।
श्री राम दौड़ में भाग लेने के लिए खिलाड़ी धावकों का चयन खेल जगत समाचार पत्र के संपादक रतन गुप्ता के द्वारा किया गया है।