इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 12 May 2023 - 1:56pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की सभी बालिकाओं को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।
खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने फिटनेस जागरण के साथ-साथ स्वदेशी खेल व अपनी दैनिक दिनचर्या में खेल को अपनाने के लिए भी जोर दिया साथ ही खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आगामी मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती चमन जहां,रश्के मेहर
शहनाज हुसैन आदि मौजूद रहे।