सेपक टकरा खेल का हुआ आयोजन 6 टीमों ने किया प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 16 October 2021 - 9:00pmबरेली /साई ट्रैनिंग सेंटर कैंट बरेली में एक माह से चल रहे उत्तर प्रदेश सीनियर पुरूष/महिला चयनित टीम के खिलाड़ियों के दो महिला की 4 टीम और पुरुषों की 6 टीम ने भाग लिया ।
कोविद -19 के सभी अधिकृत नियमो का पालन करते हुए चैंपियनशिप का उदघाटन उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर सीरिया एस. एम के द्वारा किया गया,इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मदन राणा , तान सिंह , पी . एस रोटोला द्वारा किया गया।