बरेली
ताइक्वांडो नॉर्थ जोन में बरेली को तृतीय स्थान, जनपद वापसी पर क्रीड़ा अधिकारी ने किया सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2021 - 8:28pmबरेली /जोन चैम्पियनशिप मे तीसरे स्थान पर बरेली जनपद रहा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में बिजनौर के नजीबाबाद शहर के कान्हा होटल में दिनाक 24 और 25 सितंबर को यू०पी० नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । बरेली वापसी पर आर एस ओ जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया बरेली स्पोर्टस ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विमल मिश्रा, सचिव मो0 अकमल खान ने बताया कि जिला टीम कोच:- भानु प्रताप सिंह ,विपन सिंह और जिला टीम मेनेजर:- साक्षी बोरा , शालिनी विशकर्मा के निर्तव में जिले के 51 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
जनपदीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 4 अक्टूबर को
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2021 - 5:16pmबरेली / युवा कल्याण विभाग बरेली द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 अक्टूबर को संजय कम्युनिटी हॉल आयोजित किया जा रहा है जिसमें जनपद के प्रतिभावान बालक बालिका जो लोक नृत्य, फोकस डांस, लोकगीत एकाकी, क्लासिकल, वोकल, कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, भरतनाट्यम,कथक नृत्य ,ओडीसी नृत्य, व मार्शल आर्ट आदि प्रतियोगिताओं में कलाकार व खिलाड़ी जिनकी आयु 13 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए वह प्रतिभाग कर सकते हैं
द ग्रांड मास्टर चेस चैंपियनशिप सम्पन
Submitted by Ratan Gupta on 19 September 2021 - 9:02pmबरेली / नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान मे द ग्रांड मास्टर चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसका उद्घाटन नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ के संरक्षक डॉ एस. एम. सीरिया ने किया बालिका वर्ग में वहीदा असलम प्रथम तथा मनीषा पटेल द्वितीय स्थान पर रही तथा बालक वर्ग में आकाश सक्सेना, विशेष कुमार आर्य, कार्तिक खेतवाल ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया आयोजन स्थल पैरामाउंट इंस्टीट्यूट कोचिंग संस्थान में हुआ, कार्यक्रम के अतिथि बरेली चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के मिश्रा रहे।
खेल जगत फाउंडेशन कर रहा खिलाड़ियों की सेवा - रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 15 September 2021 - 5:38pmबरेली /खेल जगत फाउंडेशन मे निशुल्क मेंबरशिप ओपन प्रदेश के सभी जनपद,तहसील,ब्लाको मे खेल से जुड़े युवा इस संगठन से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में खेल में आगे आकर देश और प्रदेश गौरव बढ़ाएं ध्यान रहे हमारे संगठन में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता।
समय-समय पर प्रतिभावान युवाओं को सम्मान व खेल की प्रतियोगिताएं निशुल्क आयोजित होती हैं।
देश व प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के साथ हो रहे खिलवाड़ खेल जगत से साझा करें।
फर्जी खेल संघों से सावधान किसी भी खेल की राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में मनमानी फीस वसूल रहे लोगों से सावधान।