अंकित ने 3 व शुशांक ने 2 विकेट चटकाए क्रिकेट मे कड़ा मुकाबला
Submitted by Ratan Gupta on 29 December 2018 - 7:31amबरेली - एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 14 क्रिकेट सीरीज के उदघाटन मैच में एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ कोलविन टीम को 5 विकेट से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला का पहला उदघाटन मैच जीत लिया ! सीरीज का आखिरी समापन मैच 30 दिसंबर को एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज के मैदान पर खेला जाएगा !