बरेली बास्केटबॉल टीम आजमगढ़ रवाना
Submitted by Ratan Gupta on 17 September 2019 - 7:28pmबरेली / विद्यालय शिक्षा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता जो17 से 20 सितंबर तक आजमगढ़ में आयोजित होने वाली बास्केटबॉल सीनियर एवं जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता के लिय बरेली मंडल से सीनियर वर्ग में सान्या पांडे, भूमिका सिंह ,रितु भदौरिया, शाइस्ता हसन, एनम अंसारी कीर्ति ,अनन्या, अनामिका व जूनियर बालिका वर्ग में सौम्या सिंह, मीनाक्षी, जिज्ञासा ,आयुषी ,आरती ,प्रतिष्ठा उजाला, बरेली मंडल का प्रतिनिधित्व करेगी सभी चयनित खिलाड़ी टीम कोच रवि प्रभा जौहरी, रितु अरोरा व धर्मेंद्र गंगवार के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे यह जानकारी खेल जगत को धर्मेंद्रर