बरेली
बचपन से ही नहीं सुन और बोल पाते अक्षय इनकी प्रतिभा को देखते हुए खेल जगत ने सम्मानित किया
Submitted by Ratan Gupta on 6 October 2019 - 8:29amबरेली बचपन से ही नहीं बोल और सुन पाते अक्षय आज 18 वर्ष के हो चुके हैं इनके पिता प्राइवेट नौकरी कर पांच भाई बहनों का परिवार सब कुशल चला रहे हैं सबसे बड़े अक्षय जो पैदाइश के समय से ही इशारों में बात करते हैं और वर्तमान में एर्थ क्लास में दिशा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया अहमदनगर बरेली में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
साथ ही साथ खेल में भी काफी अच्छी रुचि रखने वाले अक्षय खेल जगत न्यूज़पेपर के द्वारा चली खेल ज्ञान परीक्षा में 250 से खेल प्रश्नों का आंसर देने वाले अक्षय को खेल जगत न्यूज़पेपर प्रतिभा की खोज कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया।
जूडो में जोर आजमाइश करते हैं खिलाड़ी
Submitted by Sharad Gupta on 4 October 2019 - 8:56amबरेली/ राजकीय इण्टर कॉलेज,बरेली में बालक और बालिकाओं की मण्डलीय विद्यालयीय हैंडबॉल व जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक ,बरेली मंडल ,बरेली डॉ0प्रदीप कुमार ने किया।
जूडो में बरेली का दबदबा रहा तो हैंडबॉल में भी सीनियर बालक वर्ग में बरेली ने बदायूं को हराया तो सब जूनियर बालक वर्ग में बदायूं ने बरेली को हराकर हिसाब बराबर किया।
दंगल की तैयारियां जोरों पर, महिला पहलवान भी करेंगे जोर आजमाइश
Submitted by Ratan Gupta on 1 October 2019 - 9:03pmबरेली/बरेली बाबा बनखंडी नाथ मंदिर एवं रामलीला कमेटी जोगी नवादा के द्वारा पुराना शहर के जोगी नवादा में वर्षों से चले आ रहे विराट राष्ट्रीय दंगल जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें महिला पहलवान की भी कुश्ती विशेष आकर्षण होती है साथ ही साथ इस कुश्ती में बरेली ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी पहलवान अपनी जोर आजमाइश इस जोगी नवादा के जंगल में करते हैं यह जानकारी दंगल प्रभारी संजीव शर्मा ने दी उन्होंने बताया इसमें दूरदराज से आए पहलवानों की खाने व रहने की उचित व्यवस्था कराई जाती है और इस दंगल में 10 साल से ऊपर के
बरेली बास्केटबॉल टीम आजमगढ़ रवाना
Submitted by Ratan Gupta on 17 September 2019 - 7:28pmबरेली / विद्यालय शिक्षा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता जो17 से 20 सितंबर तक आजमगढ़ में आयोजित होने वाली बास्केटबॉल सीनियर एवं जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता के लिय बरेली मंडल से सीनियर वर्ग में सान्या पांडे, भूमिका सिंह ,रितु भदौरिया, शाइस्ता हसन, एनम अंसारी कीर्ति ,अनन्या, अनामिका व जूनियर बालिका वर्ग में सौम्या सिंह, मीनाक्षी, जिज्ञासा ,आयुषी ,आरती ,प्रतिष्ठा उजाला, बरेली मंडल का प्रतिनिधित्व करेगी सभी चयनित खिलाड़ी टीम कोच रवि प्रभा जौहरी, रितु अरोरा व धर्मेंद्र गंगवार के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे यह जानकारी खेल जगत को धर्मेंद्रर