लखनऊ
यश अवाना भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित
Submitted by Sharad Gupta on 17 July 2019 - 8:29am
लखनऊ: आनंद अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी यश अवाना का चयन अम्मान (जॉर्डन) में आगामी 19 से 22 जुलाई तक होने वाली 10वीं एशियाई जूनियर क्योरगी और 5वीं एशियाई जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भारतीय ताइक्वांडो टीम में कर लिया गया है. यश पुरुष क्योरगी 78 किलोग्राम से अधिक भर वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
सानिध्य और अरूधंती बने चैंपियन आइटा अंडर-10 बालक व बालिका टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट
Submitted by Sharad Gupta on 15 July 2019 - 8:21pmलखनऊ। यूपी के सानिध्य धर द्विवेदी और अरूधंती सिंह डागुर ने आइटा अंडर-10 टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालक व बालिका वर्ग के खिताब जीत लिए।
एलपीजी स्पोर्ट्स अकादमी, खुनखुनजी गल्र्स डिग्री काॅलेज के टेनिस कोर्ट पर संपन्न इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग के फाइनल में सानिध्य धर द्विवेदी ने यूपी के फैज अली किदवई को 6-3, 6-2 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में सानिध्य ने यूपी के आरव भास्कर को और फैज अली किदवई ने यूपी के क्षितिज राज सिन्हा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
लखनऊ नवम्बर में करेगा सीनियर स्टेट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी
Submitted by Sharad Gupta on 15 July 2019 - 8:04pmलखनऊ। लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अगले छह माह में बाक्सिंग के प्रमोशन के लिए कई टूर्नामेंट कराएगी। वहीं नवंबर में लखनऊ यूपी सीनियर स्टेट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। यह जानकारी एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।
इस कार्यकारिणी में इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सैयद रफत को चेयरमैन बना गया हैं। वहीं अतुल अग्निहोत्री अध्यक्ष, सहदेव सिंह सचिव और विशाल राज सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए है।
प्रोफेसर माहरुख मिर्ज़ा बने थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष
Submitted by Ratan Gupta on 8 July 2019 - 9:52pmलखनऊ: प्रोफेसर माहरुख मिर्ज़ा (कुलपति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी) को थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष और यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया गया। इस मौके पर थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव संस्कार श्रीवास्तव, यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के महासचिव वैभव स्वर्णकार, हरियाणा थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन की महासचिव वारियर संस्कृति और राजस्थान थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के महासचिव संतोष कुमार भी मौजूद रहे। कुलपति माहरुख मिर्ज़ा ने ग्रैंड मास्टर सुधीर श्रीवास्तव को आश्वासन दिया कि था