लखनऊ
इंटरनेशनल हैण्डबॉल कांग्रेस में हिस्सा लेंगे आनन्देश्वर पाण्डेय और सैयद रफत
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2019 - 10:44am
लखनऊ। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय की अगुवाई में फेडरेशन का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गोथेनबर्ग (स्वीडन) में होने वाली इंटरनेशनल हैण्डबॉल फेडरेशन (आईएचएफ) की विशेष कांग्रेस और 38वीं सामान्य सभा की बैठक में हिस्सा लेेगा। आगामी दो से पांच जुलाई तक होने वाली इस कांग्रेस में फेडरेशन के प्रतिनिधि के तौर पर श्री सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) भी कांग्रेस में हिस्सा लेंगे।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न 39वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप
Submitted by Sharad Gupta on 18 June 2019 - 9:49pmलखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न 39वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के अंतिम दिन पंजाब टीम ने 16 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रोंज सहित कुल 36 पदक जीतते हुए ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
इस चैंपियनशिप में पहले दो दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने दबदबा बनाए रखा लेकिन अंतिम दिन पदक तालिका में पिछड़ने के चलते मेजबान टीम उपविजेता रही। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड, 18 सिल्वर और 28 ब्रोंज सहित कुल 60 पदक जीते।
जम्मू-कश्मीर की टीम 13 गोल्ड, सात सिल्वर और आठ ब्रोंज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रही।