लखनऊ
सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन का समापन
Submitted by Sharad Gupta on 19 October 2019 - 11:51amलखनऊ : डीपीएस शहीद पथ लखनऊ में 3 दिन से चल रहे सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन समापन हुआ ।
जिसमें ईस्ट जोन में आने वाली विभिन्न सीबीएससी स्कूल की टीमों ने भाग लिया और जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल व सीबीएसई निरीक्षक ने बच्चों को मेडल सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को देश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।
देश में ग्रेपलिंग खेल कि लोकप्रियता बढ़ी दीक्षांत समारोह में ग्रेपलिंग खिलाड़ी आरिज को सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 15 October 2019 - 3:17pmलखनऊ /लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार और प्राइड मेमोरियल स्वर्ण पदक, ग्रेपलिन्ग खेल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आरिज हुसैन आब्दी को कुलाधिपति/राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, उपाध्यक्ष नीति आयोग भारत सरकार ,राजीव कुमार, उपमुख्यमंत्री ,दिनेश शर्मा, इसरो चंद्रयान 2 कि परियोजना निदेशक, ऋतु कारिधान एवं कुलपति एस.पी.सिंह द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में लक्ष्मण एवार्डी एवं उ.प्र.ग्रेपलिन्ग संघ के महासचिव रविकान्त मिश्रा, संयुक्त सचिव राहुल गुप्ता, इण्डियन ग्रेपलिन्ग टीम प्लेयर सचिन यादव, संस्कार सिंह सहित बहुताधिक संख्या में ग्रेप्लिंग प्रेमीयों कि मौजूदगी र
यूपी स्टेट चेस टीम में जगह बनाने वालों का हुआ सम्मान
Submitted by Sharad Gupta on 29 September 2019 - 11:07pmलखनऊ, 29 सितम्बर 2019। हाल ही में आगरा में हुई यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप में परचम लहराने वालों का रविवार को लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सम्मान हुआ। इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में चेस किट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कॉमेनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश को दो स्वर्ण पदक
Submitted by Sharad Gupta on 28 September 2019 - 10:24pmलखनऊ : आज कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत के जूनियर तथा सीनियर भार वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ।
17 स्वर्ण , 14 रजत एवं 27 कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
जबकि इंग्लैंड ने 68 स्वर्ण , 61 रजत , एवं 71 कांस्य पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
भारत के और भी कई खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए परंतु मथुरा उत्तर प्रदेश की कृष्णा फौजदार ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक तथा वाराणसी , उत्तर प्रदेश के विजय कुमार यादव ने 60 किलो ग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक जीतकर भारत का भरपूर सहयोग किया ।