17वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 10 नवम्बर से
Submitted by Ratan Gupta on 5 November 2019 - 10:27pmलखनऊ, खेलों में भी लड़कियां देश का नाम कर रही है जिसको देखते हुए लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के समन्वय से 17वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 10 से 12 नवम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना में होगी। जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि इस चैंपियनशिप में यूपी के 45 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।