उत्तराखंड
उत्तराखंड जूनियर बालक वर्गों राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग
Submitted by Sharad Gupta on 25 October 2018 - 8:20amकोटद्वार में राज्य स्तरीय विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू
Submitted by Sharad Gupta on 24 October 2018 - 1:15pmकोटद्वार :आज कोटद्वार में राज्य स्तरीय विद्यालय ( बालक बालिका ) बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हुई | यह प्रतियोगिता 24 से 26 अक्टूबर तक होगी | जिसमें 11 जिले के स्कूलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी | इस आयोजन के संयोजक मदन सिंह रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, गढ़वाल , सहसंयोजक हरेराम यादव जिला शिक्षा अधिकारी , कुंवर सिंह रावत जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी गढ़वाल , स्थल संयोजक लखपत राज खुगशाल खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल , आयोजन सचिव जानर्दन बुढ़ाकोटी प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज आदि | यह जानकारी पौड़ी मंडल मीडिया प्रभारी पंकज ने दी |
खटीमा के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग किया
Submitted by Sharad Gupta on 20 October 2018 - 9:50amखटीमा: देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल जगत समाचार द्वारा उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा मैं प्रतिभाग करते राजिम गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा उधम सिंह नगर के विद्यार्थी यह परीक्षा संपूर्ण उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है जिसमें चयनित प्रतिभागी आगामी 30 नवंबर को जनपदीय प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टेबल टेनिस मे तन्मय वर्मा ने मारी बाजी
Submitted by Ratan Gupta on 18 October 2018 - 11:13pmपौडी उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा 16 व 17 अक्टूबर को कोटद्वार स्टेडियम में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर-17 खिलाड़ियों के लिए आयोजित थी। बालिका वर्ग के अंडर 14 प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ की अनन्या त्रिपाठी ने गायत्री विद्यापीठ की ही कुमुद मिश्रा को हराया। जबकि बालक वर्ग में हरबंस चौबे दूसरे स्थान पर रहे। इस बालिका वर्ग के अंडर-17 प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ की प्रीति सिंह ने देहरादून की काजल को हराया।