उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने तीर छोड़ किया तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज
Submitted by Sharad Gupta on 5 October 2018 - 4:24pmउत्तराखंड/देहरादून :प्रथम राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता पेवेलियन ग्राउंड देहरादून | आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ( मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ) , विशिष्ट अतिथि अरविंद पांडे ( खेल मंत्री, युवा कल्याण पंचायत एवं शिक्षा ) ,अतिथि खाजान दास ( पूर्व मंत्री एवं विधायक देहरादून) अतिथि विपिन बलूनी (चेयरमैन सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे | आज के परिणाम -- सीनियर बालक 50 मीटर ,रघुधांशु बिष्ट प्रथम जनपद देहरादून, रोबिन द्वितीय अल्मोड़ा,
कार्तिक राणा तृतीय देहरादून,सीनियर बालिका 50 मीटर
प्रथम राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता ,देहरादून
Submitted by Sharad Gupta on 3 October 2018 - 11:07pmउत्तराखंड/देहरादून :प्रथम राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता पेवेलियन ग्राउंड देहरादून ,उत्तराखंड 5 अक्टूबर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ( मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ) , विशिष्ट अतिथि अरविंद पांडे ( खेल मंत्री, युवा कल्याण पंचायत एवं शिक्षा ) ,अतिथि खाजान दास ( पूर्व मंत्री एवं विधायक देहरादून) अतिथि विपिन बलूनी (चेयरमैन सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे |
7वी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ ने झटके पदक
Submitted by Sharad Gupta on 2 October 2018 - 8:49pmपिथौरागढ़: बेरीनाग के कुंवर महीराज सिंह हिमालया इंटर कॉलेज चौकोरी के 30 खिलाड़ियों ने सातवी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में अंडर 14/ 17 बालक / बालिका आयु वर्ग में अपने अपने भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए 9 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक और 11 कांस्य पदक जीतते हुए कुल 24 पदक अपने नाम किया | प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस, हरिद्वार टिहरी गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ आदि जनपदों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया |