शहीद मेक बहादुर गुरुंग कैंट कॉलेज में हुआ सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 7 December 2018 - 5:00pmदेहरादून :देहरादून के शहीद मेक बहादुर गुरुंग कैंट इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ निधि खंडूरी की अध्यक्षता मे खेल जगत समाचार द्वारा खेल को लेकर विद्यालय की छात्राओं खेल में किस प्रकार आगे बढ़े इस पर खेल जगत संपादक रतन गुप्ता द्वारा वार्ता की गई साथ ही साथ बालिकाओं ने खेल से संबंधित जानकारी ली जानकारी लेने वाले विद्यार्थियों को किस प्रकार से खेल में कैरियर बनाएं इस पर भी बताया गया और सभी को योग, सूर्य नमस्कार भी कराया गया तथा इसके लाभ पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बालिकाओं को खेल जगत में आगे बढ़ने तथा उसमें अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर रो