राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने पर किया खिलाड़ियों को सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 28 April 2019 - 2:47pmदिनेशपुर, उधम सिंह नगर : आज दिनांक 28 अप्रैल 2019 को जिला जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर एवं चौहान जु-जित्सु अकैडमी, बुक्सौरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विगत दिनों चेन्नई के रामाचंद्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई l
राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में बुक्सौरा ग्राम, दिनेशपुर के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण पदक, 3 रजत, 7 कांस्य पदक व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में 5 स्वर्ण पदक अर्जित करने पर सम्मानित किया गया।