उत्तर प्रदेश
43 वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप
Submitted by Sharad Gupta on 16 March 2021 - 7:35pmनोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 26 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित 43 वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री लव कुमार (आईपीएस) संयुक्त पुलिस आयुक्त, नोएडा द्वारा 25 मी0 फायरिंग रेंज पर फायर कर किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के 3000 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं नोएडा अथॉरिटी द्वारा नवनिर्मित रेंज अत्याधुनिक टारगेट मशीनों पर यूपीएसआरए द्वारा अस्थाई रूप से स्थापित कर शूटरों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा के साथ प्रतियोगिता कराई जा रही है | शुभारम्भ के पश्चात निशानेबाजों द्वारा 10 मीटर शूटिंग रेंज पर एयर राइफल के (एनआर) व (आईएसएसए
इंडोर फील्ड तीरंदाजी संघ को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ से मान्यता मिली
Submitted by Sharad Gupta on 16 March 2021 - 7:33pmरिचा व पिंकी उत्तर प्रदेश खो खो कैम्प मे
Submitted by Sharad Gupta on 16 March 2021 - 5:54pmरिचा व पिंकी उत्तर प्रदेश खो खो कैम्प मे
कानपुर /उत्तर प्रदेश खो खो संघ के द्वारा पुरुष और महिला टीम का चयन ट्रायल बाराबंकी के केडी सिंह बाबु स्टेडियम में सम्पन किया था , जिसमे कानपुर की *रिचा गुप्ता* व *पिंकी गुप्त* का चयन उतर प्रदेश के 25 संभावित खिलाड़ियों की महिला टीम में हुआ है । जिनका कैम्प मेरठ जिले के एम आई टी कॉलेज मेरठ में 17 से 26 मार्च 2021 तक होगा ।
रिचा गुप्ता व पिंकी गुप्ता 16 मार्च को कैम्प में प्रतिभाग करने हेतु मेरठ के लिए प्रस्थान करेगे ।
49b सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता बरेली में
Submitted by Sharad Gupta on 16 March 2021 - 5:17pm49b सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता बरेली में
बरेली / बरेली ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में 17 से 21 मार्च तक आयोजित होने वाली 49b राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है यह जानकारी जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन विनय खंडेलवाल ने एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं प्रेषित की। तो वही समापन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार करेंगे।