भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में चल रहे जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन महिला पुरुष वर्ग में कड़े मुकाबले
Submitted by Ratan Gupta on 26 April 2023 - 10:02pmबरेली / भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान चल रहे जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रांतों के महिला पुरुष वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिसमे क्रिकेट का मुकाबला एनआरआरआई कटक एवं आईवीआरआई इज्जतनगर के मध्य खेला गया उसमें एनआरआरआई कटक की टीम विनर जबकि आईवीआरआई की टीम रनर रही।
महिलाओं में आयोजित 4 गुना 100 रिले रेस में आईवीआरआई, इज्जतनगर ने प्रथम स्थान जबकि क्राईजेएफ, बैरकपुर ने द्वितीय स्थान तथा एन एन एच बारापानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।