उत्तर प्रदेश
हेण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स की नेशनल प्रतियोगिता का शानदार आगाज
Submitted by Ratan Gupta on 28 March 2022 - 8:39pmलखनऊ/ लखनऊ चौक स्टेडियम में रशियन काम्बेट खेल हैण्ड तो हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स का नेशनल चैंपियनशिप का शानदार शुभारम्भ किया गया जिसमे देश के राज्यों के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है उक्त प्रतियोगिता के शुभारम्भ के मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन वागा हॉस्पिटल/इप्सम डायगनोस्टिक डॉ वैभव प्रताप सिंह ( रेडियोलाजिस्ट) तथा ग्रैंडमास्टर अभय सिंह राठोर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात JMD डांस ग्रुप समूह के द्वारा जिमनास्टिक के प्रदर्शन तथा उसके बाद (धड़क स्टूडियो ) के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करने के बाद उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद प्रशिछ
खेल जगत की कार्यशाला में पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार, खेल जगत प्रदेशभर के प्रतिनिधियों ने किया सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 27 March 2022 - 8:09pmप्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर बने यूपी डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
Submitted by Ratan Gupta on 27 March 2022 - 7:37pmलखनऊ/27 मार्च- स्थानीय सेठ आनंद राम जयपुरिया में आयोजित ऑल उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव विश्वजीत मोहंती की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पूरे प्रदेश के 62 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, बैठक में सर्व समिति से ऑल उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बृज बहादुर जी व महासचिव एम. एल. साहू को चुना गया |
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर ने ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान मैं राष्ट्रीय स्तर की डांस चैंपियनशिप के आयोजन करवाने की घोषणा की |
सोनभद्र के प्रमोद तिवारी साइकिल पोलो फेडरेशन की चयन समिति के बने सदस्य
Submitted by Ratan Gupta on 26 March 2022 - 10:51pmसोनभद्र /उत्तर प्रदेश साइकिल पोलो फेडरेशन के कोच प्रमोद तिवारी का चयन राष्ट्रीय चयन समिति के लिए किया गया है प्रमोद तिवारी विगत 30 वर्षों से साइकिल पोलो से जुड़े हैं अभी साइकिल पोलो फेडरेशन में A ग्रेट टेक्निकल कमिटी मेंबर की भी सेवाएं दे रहे हैं उनके कार्यों में खेल में सहयोग को देखते हुए फेडरेशन ने एक नई जिम्मेदारी देते हुए इन्हें साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन समिति का सदस्य बनाया गया है ।
इस उपलब्धि पर हिंडालको संस्थान तथा उत्तर प्रदेश के सचिव राजेश सिंह इंडोलिया के द्वारा भी शुभकामनाएं दी।