उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश टीम ने 20 पदक के साथ जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी
Submitted by Ratan Gupta on 30 March 2022 - 7:42pmखेल मंत्री की नई जिम्मेदारी संभालने पर गिरीश चंद यादव को खेल जगत के रतन गुप्ता ने दी शुभकामनाएं
Submitted by Ratan Gupta on 29 March 2022 - 2:14pmलखनऊ/ खेल जगत के द्वारा उत्तर प्रदेश में खेल राज्यमंत्री ग्रीश चंद्र यादव से हुआ खेल पर वार्तालाप ।
खेल जगत के रतन कुमार गुप्ता ने लखनऊ आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर गिरीश चंद्र यादव को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर खेल जगत ने खेल मंत्री से खेल प्रशिक्षकों के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया व खेल विभाग की नवीन जिम्मेदारी संभालने पर खेल और खिलाड़ियों को लेकर आपकी क्या प्राथमिकता रहेगी।
राष्ट्रीय पेंचक सिलाट में वाराणसी को 1 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक
Submitted by Ratan Gupta on 29 March 2022 - 5:16amवाराणसी/जूनियर और सीनियर पेंचक सिलाट का 5वा फेडरेशन कप पंजाब के लवली प्रोफिस्नल यूनिवर्सिटी में दिनांक 26 से 28 मार्च तक किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी से शुभम जयसवाल -45 किग्रा भर वर्ग में गोल्ड मेडल तथा शालिनी सिंह और सुधाकर कास्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया । उत्तर प्रदेश टीम के कोच वाराणसी के जनरल सेक्रेटरी सार्जन प्रसाद रहे।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी के अध्यक्ष राजू राजभर , उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , रेफरी विनय विश्वकर्मा , प्रदीप पटेल , पी. आर. ओ. किरन सिंह सोनी तथा संस्था के लोगो ने जीत कि बधाई दी।
गाजियाबाद के वेटर्न्स बैडमिन्टन खिलाड़ियों का चयन
Submitted by Ratan Gupta on 29 March 2022 - 2:58amगाजियाबाद / मुरादाबाद में आयोजित होने वाले मास्टर्स स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व करने वाली मास्टर्स बैडमिन्टन टीम की घोषणा सिटी क्लब में अध्यक्ष श्री ललित जायसवाल व सचिव नरेन्द्र शर्मा द्वारा की गई।
ललित जायसवाल द्वारा गाजियाबाद बैडमिन्टन एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को गिफ्ट के साथ विजय श्री की शुभकामनाएं दीं।तथा गाजियाबाद के लिए मैडल लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की।
साथ ही इस अवसर पर घोषणा की कि शीघ्र ही सिटी क्लब में जिला मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा।