किकबॉक्सिंग के पदक विजेता ख़िलाड़ियों का हुआ सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 27 April 2022 - 3:26pmगौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन ख़िलाड़ियों ने जीता पदक
सैदपुर (गाजीपुर सवांदाता): छेत्र के गैबीपुर स्थित "गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी" के ख़िलाड़ियों ने एक बार पुनः जिले का मान बढ़ाया है । इस बार एकेडमी के तीन ख़िलाड़ियों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 काश्य व 1 रजत समेत कुल 3 पदक जीतें हैं ।