Khel jagat Samachar
इलाइट न्यू जेनरेशन इंटरनेशनल स्कूल मथुरा में हुआ सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 10 May 2019 - 10:37amमथुरा : मथुरा खेल जगत समाचार द्वारा मथुरा के इलाइट न्यू जनरेशन इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर चेयरमेन दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार सभी विद्यार्थियों को कराया गया l
जिसमें सूर्य नमस्कार के लाभों का भी जिक्र किया गया सूर्य नमस्कार लगाने से शरीर में लचीलापन मांसपेशियों में वृद्धि और स्टेमिना बढ़ता है सभी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार बड़ी उत्सुकता के साथ में लगाया l
इस मौके पर प्रधानाचार्य अंकित खंडेलवाल स्पोर्ट्स अधिकारी मुकेश चौधरी कौशल जोशी नरेंद्र सिंह अमित सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ अंत में सभी का धन्यवाद मुकेश चौधरी ने दिया।
बालिकाओं ने किया सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 10 May 2019 - 10:32amकासगंज :खेल जगत समाचारपत्र के द्वारा कासगंज में 2 जून को प्रभु पार्क में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ आयोजन से पूर्व श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू बालिका कॉलेज में सुर्य नमस्कार की जानकारी देते रतन गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सोमवती सक्सेना ने की जिसमे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में होने वाले सूर्य नमस्कार महायज्ञ पर विशेष चर्चा हुई l
विद्यालय में लगभग 500 बालिकाओं ने सूर्य नमस्कार के लाभ को जाना
साथ में विधालय की शिक्षिकाये भी मौजूद है अंत में सभी बहनों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया।
बरेली के इतिहास में पहली बार एक लाख युवाओं को सूर्य नमस्कार महायज्ञ का कार्यक्रम
Submitted by Sharad Gupta on 7 May 2019 - 12:52amअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं काे सम्मानित किया
Submitted by Sharad Gupta on 8 March 2019 - 1:24amबरेली :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर खेल जगत समाचार बरेली द्वारा खेल जगत कार्यालय पर शिक्षा, साहित्य, सामाजिक कार्य के लिए डॉ ममता गोयल व रचना भटनागर व पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया गया सम्मान कार्यक्रम में खेल जगत समाचार के डायरेक्टर अनिल शर्मा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आईवीआरआई सह सम्पादक फागेंदर पाल सिंह , वरिष्ठ पत्रकार जे पी गंगवार, बबलू गुप्ता, शिखा सिंह, अक्षिता, विभा चौधरी, अमन शर्मा ,शरद गुप्ता, प्रवीन गुप्ता , निरंजन, आदि का सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन बरेली के वरिष्ठ कवि रोहित राकेश अग्रवाल द्वारा किया