खेल समाचार

आकाश जूनियर वर्ल्ड कप कराटे में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

विहार कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के  खिलाडी आकाश कुमार जूनियर का चयन कराटे विश्व कप प्रतियोगिता में हुवा है।  29 और 30 दिसंबर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में दो दिवसीय कराटे विश्व कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा और nachrcoi के सयुंक्त निदेषक आफताब अली के साथ निमंत्रित अखिल भारतीय कारागार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह , कांग्रेस सेवादल , बिहार के प्रदेश अध्यछ अजय कुमार चौधरी, बिहार परदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव श्री सुनील कुमार सिंह, राज कुमार सिंह , वि

अंकित ने 3 व शुशांक ने 2 विकेट चटकाए क्रिकेट मे कड़ा मुकाबला

बरेली - एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में खेली जा रही  अंडर 14 क्रिकेट सीरीज के उदघाटन मैच में एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ कोलविन टीम को 5 विकेट से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला का पहला उदघाटन मैच जीत लिया ! सीरीज का आखिरी समापन मैच 30 दिसंबर को एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज के मैदान पर खेला जाएगा ! 

खेल-जगत समाचार पत्र स्थापना दिवस

 बरेली :खेलजगत समाचार पत्र की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर युवाओं के लिए विशेष सत्र मे सुन्दरकाण्ड व्याख्या का आयोजन कथाव्यास मानस लव-कुश के द्वारा हुआ। इस अवसर पर गंगापुर बरेली में बरेली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ हिमांशु अग्रवाल  चन्द्र लोक हॉस्पिटल  डॉ रुचिन अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ क्यूटिस हॉस्पिटल ,  डॉ अंकुर शर्मा मोहन आई हॉस्पिटल , डॉ सचिन अग्रवाल  साई अस्पताल आदि डॉक्टर के द्वारा निशुल्क जांच शिविर करते हुए। और नाग पंचमी मेला ग्राउंड गंगापुर में आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ पंकज गंगवार किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री पूर्व

स्व अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दो दिवसीय महिला / पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता संपन्न

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दो दिवसीय महिला / पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता संपन्न

पी.एच. डी. मंत्री श्री विनोद नारायण झा ने किया पुरुस्कार वितरण

कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

 साहिबाबाद: क्रीड़ा भारती तथा एल  बी  एस  स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा खजुर पार्क जनकपुरी साहिबाबाद (वैशाली महानगर) मे कबड्डी के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे अंडर-17में 16 टीम ने ओर ओपन वर्ग में 12टीम ने हिस्सा लिया | खेल में मुख्य अतिथि के रूप में सन्जीव शर्मा(सांसद प्रतिनिधि) पप्पु पहलवान  (पार्शद) , भानु   , विपिन देव (क्रीड़ा भारती महानगर संयोजक), कुलदीप खत्रि ,(भारतीय सेना) लोकिन्देर सिंह  (चोकी इंचार्ज) किरण पाल, अशोक शर्मा , मिथलेश आदि सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे  कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिये विपिन देव जी कि ओर से एलबीएस स्पोर्ट्स क्लब कि पुरी टीम नदीम,राहुल ,शादा

युवा मंच संगठन बज़ीरगंज जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 वजीरगंज: आज दिनाँक २४/१२/२०१८ को युवा मंच संगठन बज़ीरगंज के द्वारा खेल जगत प्रोत्साहन के लिये संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम वार्ष्णेय एवं सचिन अरहान के नेतृत्व में "युवा मंच जूनियर क्रिकेट लीग 2018" का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूँ डॉक्टर मंजीत सिंह, विशिष्ठ अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री रतन गुप्ता , सचिन भारद्वाज, एवं नेशनल प्लेयर बरेली स्टेडियम के हॉकी कोच मुजाहिद खान ने किया । ज़िलाचिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह के द्वारा क्रिकेट बैड से बाल को खेल कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया बॉलिंग  सचिन भारद्वाज  कराई गई । मुख्य अतिथि  ज़िलाचिकित्सा अधिक

प्रथम पारंपरिक सीनियर फ्री स्टाइल झारखंड कुश्ती टीम का चयन

 झारखंड :प्रथम पारंपरिक सीनियर  फ्री स्टाइल झारखंड कुश्ती टीम का चयन परीक्षण  22 दिसंबर 2018 को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में   सम्पन  हुआ जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 80 पहलवानों ने हिस्सा लिया । कुश्ती का हाथ मिलाकर शुभारंभ रजनीश कुमार महासचिव झारखंड  राज्य कुश्ती संघ,  विजय शंकर सिंह- सदस्य झारखंड राज्य कुश्ती संघ, शशिकांत प्रसाद- उपाध्यक्ष झारखंड राज्य कुश्ती संघ, बबलू कुमार -कोषाध्यक्ष झारखंड राज्य कुश्ती संघ,  नवल कुमार वर्मा सदस्य झारखंड राज्य कुश्ती संघ ,एव राज्य के सीनियर खिलाड़ी  राजीव रंजन ,  इन्द्रबहादुर सिंह  ,अनिल यादव मौजूद रहे। रिजल्ट -  57 के जी भ

खेत में खेलते वॉलीबॉल

 बरेली: बिथरिचैनपुर के कलारी ग्राम मे खेतों में वॉलीवाल खिलते अजय पटेल, जितेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, रविंद्र पटेल, रोहित मौर्य, कासिम अली, नाजिम, अनिल ,अली मोहम्मद, आरिफ, दानिश, हरिओम, अकरम आदि युवा प्रतिदिन कलारी ग्राम में वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं बता दें प्रतिभाओं की कमी नहीं है खेलना चाहते हैं बड़े मंचों पर लेकिन नहीं मिल पा रहा मार्गदर्शन यह जानकारी खेल जगत को सौरभ पटेल ने दी सौरभ पटेल इसी गांव के मूल निवासी हैं जो प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों के बाद वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं उन्होंने बताया हमारे पास किसी प्रकार के संसाधन नहीं है खेतों में ही वॉलीबॉल खेलकर भारत

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण
जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू
जयपुरिया स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन