खेल समाचार
एनसीआर की राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप में खिताबी हैट-ट्रिक
Submitted by Sharad Gupta on 12 March 2019 - 8:44pmतृतीय राज्य सीनियर प्राइज मनी महिला हॉकी चैंपियनशिप
फाइनल में 3-1 की हार से लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल का सपना टूटा
लखनऊ :बेहतर रणनीति और छोटे पासों के उम्दा प्रयोग के सहारे पिछली बार की चैंपियन एनसीआर प्रयागराज ने तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल को 3-1 से मात देेते हुए खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में एसएसबी ने एनई रेलवे को 1-0 से मात देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गाजियाबाद में देश के खिलाड़ियों को दिया जायेगा खेल अवार्ड
Submitted by Sharad Gupta on 12 March 2019 - 8:28amजिला स्तरीय युवा सम्मेलन संपन्न
Submitted by Sharad Gupta on 9 March 2019 - 3:09pmसुल्तानपुर ब्यूरो चीफ अरुण साहू--
बल्दीराय सुलतानपुर: नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सशक्त युवा - सुरक्षित लोकतंत्र विषय पर जिला युवा सम्मेलन एवं युवा मंडलो को खेल कूद सामग्री वितरण कार्यक्रम, अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस व युवा कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विजय कुमार होंगे बरेली के नए क्रीड़ा अधिकारी
Submitted by Ratan Gupta on 8 March 2019 - 10:51pmबृज छेत्र मल्ल विधा का प्रमुख केंद्र --- योग गुरु बाबा रामदेव
Submitted by Ratan Gupta on 8 March 2019 - 10:36pmमथुरा मथुरा आये योग गुरु बाबा रामदेव जी का सम्मान करते जिला कुश्ती संघ के अध्य्क्ष डॉ हरिओम चतुर्वेदी जी व अखाड़ा शिवशक्ति के संचालक व प्रदेश अध्य्क्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति खेलप्रकोष्ट के खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी बाबा ने कहा कि बृज प्राचीन काल से मल्ल विधा का केंद्र रहा है कुश्ती का प्रचार व प्रसार यहाँ गाँव गाँव मे किया जाता है इसका निरंतर विकाश होना चाहिए इस अवसर पर , उम्मेद ख़लीपा , सतीश , शयमबीर , रितिक , कान्हा , अंकित , सोनू , परशुराम , रविन्द्र पहलवान आदि उपस्थित थे यह जानकारी अखाड़ा शिवशक्ति के मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।
अबूधाबी में उत्तर प्रदेश के स्पेशल एथलीट परचम लहराने को तैयार
Submitted by Sharad Gupta on 8 March 2019 - 1:54amबरेली: स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर अमिताभ मिश्रा ने बताया l
कि सन 2019 स्पेशल ओलंपिक विश्वगीष्कालीन खेल जो कि 8 मार्च से 23 मार्च 2019 तक अबूधाबी संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले हैं उसमें विश्व के लगभग 190 से अधिक देश प्रतिभाग करेंगे जिसने भारत की ओर से 378 स्पेशल एथलीट कोच एवं अधिकारिगण प्रतिभाग करेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से 16 प्रतिभागियों की टीम प्रयास करेगी जिसमें 11 स्पेशल एथलीट 2 यूनिफाइड पार्टनर एवं तीन कोच आबूधाबी के लिए प्रस्थान करेंगे l
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं काे सम्मानित किया
Submitted by Sharad Gupta on 8 March 2019 - 1:24amबरेली :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर खेल जगत समाचार बरेली द्वारा खेल जगत कार्यालय पर शिक्षा, साहित्य, सामाजिक कार्य के लिए डॉ ममता गोयल व रचना भटनागर व पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया गया सम्मान कार्यक्रम में खेल जगत समाचार के डायरेक्टर अनिल शर्मा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आईवीआरआई सह सम्पादक फागेंदर पाल सिंह , वरिष्ठ पत्रकार जे पी गंगवार, बबलू गुप्ता, शिखा सिंह, अक्षिता, विभा चौधरी, अमन शर्मा ,शरद गुप्ता, प्रवीन गुप्ता , निरंजन, आदि का सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन बरेली के वरिष्ठ कवि रोहित राकेश अग्रवाल द्वारा किया
युवा कल्याण विभाग एवम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 4 March 2019 - 10:54pmरोैजगांव ब्यूरो चीफ :- अरुण साहू
रोैजगांव : खेलो अयोध्या खेलो कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता रूदौली ब्लॉक के उच्च प्राथमिक आदर्श विद्यालय रौजागांव के मैदान में आयोजित हुई।
जिसके मुख्य अतिथि सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम व् विधायक रामचन्द्र यादव एंव बिशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्ष रूदौली देहात अनिल लोधी रहे।
विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खेल का ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।