खेल समाचार
खेत में खेलते वॉलीबॉल
Submitted by Sharad Gupta on 21 December 2018 - 5:18pmबरेली: बिथरिचैनपुर के कलारी ग्राम मे खेतों में वॉलीवाल खिलते अजय पटेल, जितेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, रविंद्र पटेल, रोहित मौर्य, कासिम अली, नाजिम, अनिल ,अली मोहम्मद, आरिफ, दानिश, हरिओम, अकरम आदि युवा प्रतिदिन कलारी ग्राम में वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं बता दें प्रतिभाओं की कमी नहीं है खेलना चाहते हैं बड़े मंचों पर लेकिन नहीं मिल पा रहा मार्गदर्शन यह जानकारी खेल जगत को सौरभ पटेल ने दी सौरभ पटेल इसी गांव के मूल निवासी हैं जो प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों के बाद वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं उन्होंने बताया हमारे पास किसी प्रकार के संसाधन नहीं है खेतों में ही वॉलीबॉल खेलकर भारत
खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 21 December 2018 - 10:09amमथुरा :जर्नल वीके सिंह जी ने किया सम्मानित विदेश राज्यमंत्री भारत सरकार । कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अखाड़ा शिवशक्ति मथुरा व महावीर अखाड़ा काशीपुर के संचालक भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्य्क्ष सर्व धर्म एकता अभियान के प्रदेश सलाहकार जिला ओलयम्पिक संघ मथुरा व जिला कुश्ती संघ भारतीय शैली के खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान को कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री जर्नल वीके सिंह जी ने सम्मानित किया सम्मान सरूप उन्हें प्रमाण पत्र मेडिल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की इस अवसर पर उम्मेद ख़लीपा , सतीश , सोहिल ,
29 वीं राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता मैं मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने खो खो में जीता तृतीय पुरस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 20 December 2018 - 9:42pmरुद्रपुर :29 वी सब जूनियर राष्ट्रीय बालक \ बालिका खो खो चैंपियनशिप दिनांक 15 से 19 दिसंबर सन 2018 तक रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित की गयी चयनित उत्तर प्रदेश की टीम का 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर जनपद मुरादाबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया था राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक वर्ग में तृतीय स्थान पर रही है तथा बालिका वर्ग में छठे स्थान पर टीम रही है विशेष प्रशिक्षण शिविर खो खो में अल्पना त्यागी प्रशिक्षका तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु टीम कोच रही राष्ट्रीय स्तर प्रदेश की खो खो टीम नेम पदक जितने
तृतीय खेल जगत समाचार स्थापना दिवस
Submitted by Sharad Gupta on 20 December 2018 - 9:28pm बरेली :बड़े हर्ष के साथ अवगत करना है 27 दिसंबर को बरेली से प्रकाशित खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित खेल जगत समाचारपत्र को 3 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम -
प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बरेली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा।
प्रातः 12:00 बजे से 3:00 बजे तक जनपदीय रस्साकशी प्रतियोगिता स्थान नाग पंचमी मेला ग्राउंड गंगापुर बरेली
दोपहर 3:00 बजे से श्री सुंदरकांड पर व्याख्यान पंडित लव कुश कथावाचक के द्वारा शाम 7:00 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण।
5th बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप संपन्न
Submitted by Sharad Gupta on 20 December 2018 - 9:23pmबिहार :5th बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2018 का आयोजन तिलकुवार मार्किट, आशियाना दीघा रोड, पटना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, आफताब अली- बिहार संयुक्त निदेशक नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया, डॉ अशुतिष त्रिवेदी( ओरो डेंटल)- आइकॉन ऑफ बिहार रहे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कौकब कादरी और उनके साथ मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कोकब कादरी और आफताब अली ने बिहार के विभिन्न जिलों से आए कराटे प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पांचवा बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप में पूरे राज्य
गीतांजलि दिवस के अवसर पर योग पर चर्चा
Submitted by Sharad Gupta on 19 December 2018 - 10:45pmशाहजहांपुर :गीतांजलि दिवस के शुभ अवसर पर ग्लेयरिंग पब्लिक स्कूल में शाहजहांपुर योग एसोसिएशन के मुख्य सचिव मृदुल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबंधक आशुतोष शुक्ला ने स्वागत किया | जहां पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को योग के बारे में बताया और योग से कई फायदों को बच्चों के बीच में रखा | कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश , सौम्या शुक्ला , अतुल सिंह एवं पूरे स्टाफ का सहयोग रहा ।
बरेली महिला क्रिकेट टीम vs लखनऊ महिला क्रिकेट टीम
Submitted by Sharad Gupta on 19 December 2018 - 6:34pmबरेली :तीन दिवसीय महिला क्रिकेट मैच का आयोजन अल्मा मास्टर स्कूल में चल रहा है जिसका उद्घाटन सुनीता , सरफराज अली खान , अध्यक्ष बरेली क्रिकेट एसोसिएशन ने किया | यह मैच बरेली महिला क्रिकेट टीम व लखनऊ महिला क्रिकेट टीम के बीच में चल रहा है लखनऊ से आई टीम ने पहले ही दिन अपनी जीत दर्ज कराई और बरेली को हार का सामना करना पड़ा इस अवसर पर बरेली महिला क्रिकेट टीम के कोच महफूज खान और लखनऊ महिला क्रिकेट टीम के कोच साइमा अली ,नाजिम अली सलमान अली महफूज खान कोच जीशान अंकित , अंपायर अमन , शुभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |
कुश्ती खेल में नियम व संयम का होना बहुत जरूरी -- महामंडलेश्वर परमपूज्य गुरु ज्ञानानंद महाराज जी ।।
Submitted by Sharad Gupta on 19 December 2018 - 10:07amकुश्ती प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के रूप में पधारे परमपूज्य महामंडलेश्वर गुरु ज्ञानानंद जी महाराज जी का सम्मान करते खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान गुरु जी ने युवा पहलवानो को आश्रीवाद के रूप में कहा कि कुश्ती खेल बहुत प्राचीन है इस खेल में जल्दी सफलता पाने के लिए प्रत्येक युवा पहलवान को नियम व संयम का पालन करते हुए मेहनत करनी चाहिए जिससे उसे सफलता जल्दी प्राप्त हो सके वो अपना व अपने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर कर सके । इस अवसर पर डॉ हरिओम चतुर्वेदी जी , जय सिंह , सतीश , हरीश , सीएम , कन्हा , श्यामबीर , अंकित ,रितिक पहलवान , उम्मेद ख़लीपा आदि उपस्थित थे यह जानकारी अखाड़ा शिवशक्ति के मीडिया