खेल समाचार

31 वी पीएसी के सिपाही शरद जोशी अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर एंड ऐम्प्युटी विश्व खेलों में प्रतिभाग करने दुबई पहुंचे

 उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस के सिपाही शरद जोशी की 17 मई 2015  को एक सड़क दुर्घटना में इन्होंने अपना बाया पैर गवा दिया लेकिन जिंदगी कभी रुकती नहीं कहते हैं ना हौसले हो तो नामुमकिन कुछ भी नहीं दुर्घटना के बाद निराश होने की जगह उन्होंने खुद को खड़ा किया 
       और जिंदगी को दोबारा से जीने की कोशिश करी शायद यही होती है एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान जो हारता तो है पर हार कभी नहीं मानता तभी तो अपने खेल का खिलाड़ी बनता है

जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

 मुरादाबाद :खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार खूब खेलो खूब बढ़ो के अंतर्गत आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट स्टेडियम सोनकपुर मुरादाबाद में जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरएसडी व सेंटमीरा अकैडमी स्कूल के मध्य खेला गया सेंटीमीरा की ओर से 15 पॉइंट बनाए जिसमें सर्वाधिक शिवांगी रस्तोगी ने 5 पॉइंट बनाए आरएसडी की टीम ने 20 पॉइंट बनाकर जीत दर्ज की आरएसडी की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन युक्ति चौधरी व युविका का रहा प्रतियोगिता के खेल प्रभारी अंशु चौधरी का सक्रिय सहयोग रहा

स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी की प्रतियोगिता का समापन

बरेली :खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के तत्वधान मैं वर्ष 2018 -2019 में खूब खेलो खूब बढ़ो शीर्षक के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता के समापन   के दिन सेमी फाइनल मैच स्टेडियम बरेली  के बनाम यगस्टर  बरेली के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 2-1 जीत हासिल की दूसरा सेमीफाइनल इज्जत नगर बरेली बनाम गुरु नानक क्लब बरेली 3-2  से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस प्रकार फाइनल मैच स्पोर्ट स्टेडियम बरेली  बनाम इज्जत नगर क्लब बरेली के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली ने 1-0  से हराकर विजेता घोषित की गई मैच के मुख्य अतिथि

दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रुद्रपुर उधम सिंह नगर । क्रीडा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर मे दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला कराटे प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी रसिका सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथियों में जिला कराटे संघ के अध्यक्ष भूपेश चंद्र दुमका, लियाकत अली, डॉ सन्तोष कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया। कि प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बाजपुर, एस.एस.जे परिसर अल्मोड़ा, डी.एस.बी. परिसर नैनीताल, रा.

खेल विभाग मऊ ने कराई कुश्ती प्रतियोगिता

मऊ खेल निदेषालय, उ0प्र0,लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा दिनांक 01 फरवरी, 2019 को  खूब खेलो-ख्ूाब बढों जनपद स्तरीय एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता एवं कुष्ती बालक प्रतियोगिता का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में किया गया।ं उक्त क्रम में एथलेटिक्स बालक/बालिका प्रतियोागिता का शुरूआत बी प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट,मऊ के द्वारा किया गया। तथा कुष्ती बालक प्रतियोगिता का शूभारम्भ, आषुतोश कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, मऊ के द्वारा किया गया।  एथलेटिक्स बालक प्रतियोगिता में जनपद के 126 बालक प्रतिभागी तथा एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता मे

बलिया में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

 बलिया :खेल-जगत समाचार बलिया के तत्वाधान में स्वर्गीय राम नारायण चौधरी स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 जनवरी 2019 को रौसिंगपुर, फेफना ,बलिया में हुआl इस प्रतियोगिता में 8 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग कियाl जिसमें विजेता टीम टीडी कॉन्वेंट स्कूल कारो रहा जबकि उपविजेता जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव रहा l खेल जगत समाचार बलिया के प्रभारी धनंजय यादव ने विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l इस आयोजन में सुनील यादव ,पप्पू यादव, रामा शंकर चौधरी ,शाहदेव चौधरी, सुरेश यादव ,वशिष्ट यादव एवं ग्राम प्रधान कन्हैया चौधरी एवं समस्त ग्रामवासी ने अपना

छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

आज राजकीय इण्टर कॉलेज,बरेली में राष्ट्रीय तथा प्रदेशीय स्तर पर प्रतिभाग/स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले 41 छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कुल 41 छात्रों ने प्रदेश स्तर पर विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया,जिनमें मनीष कुमार ने पावर लिफ्टिंग में 2 गोल्ड व वेट लिफ्टिंग में एक रजत जबकि राहुल कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था।5 छात्र राष्ट्रीय स्तर पर पर प्रतिभाग कर चुके हैं।

दो दिवसीय चांसलर ट्रॉफी का समापन

दो दिवसीय चांसलर ट्रॉफी का समापन आज  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रांगण में हुआ। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में चार विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से इस आयोजन में भागीदारी की। आयोजन के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत कुलपति सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव एनडी गोस्वामी, डीएसडीएब्लू ड्र नमिता सिंह, आयोजन सचिव  भोला महतो और प्रॉक्टर दिनेश तिर्की ,  झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महसचिव रजनीश कुमार  , विजय शंकर सिंह , बबलू कुमार ,नवल कुमार वर्मा , पुरस्कार वितरण किया गया।  ।                                     , कुलपति  सत्यनारायण मुंडा ने आयोजन की सफलता पर सभी प्रतिभागियों, और विश

स्टेट तीरंदाजी मैं भाग लेगी टीम बरेली

 बरेली  :बरेली से तीरंदाजी टीम 9वी प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप सोनभद्र में प्रतिभाग करने जा रही हैं  बरेली राइफल क्लब बरेली  के आर्चरी कोच आदेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम  शरद गुप्ता , हिमांशु साहू , प्रवीन गुप्ता को तैयार किया गया है l यह  चैंपियनशिप 31 जनवरी से 4 फरवरी तक जिला सोनभद्र में आयोजित हो रही है l

कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

 बिहार :कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की तरफ से ओकिनामा शोएिन रिओ कराटे डो मीशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्टाइल से रंगीन बेल्ट टेस्ट दिया गया है और ब्राउन बेल्ट को देकर सम्मानित  किया गया 15 खिलाड़ियों के टेस्ट में से सात खिलाड़ियों पास हुए और उन्हें रंगीन बेल्ट देख कर सम्मानित किया गया कराटे एसोसिएशन  ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेट्री भोला कुमार थापा सामिल थे l अमन पुष्पराज , धीरज कुमारी , शौर्य सिंह , निकिता सिंह ने बच्चों को वेल्ट देकर सम्मानित किया l

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित