4th एशियन पेंकाक सिलाट चैम्पियनसिप रेफरीसेमिनार संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 9 October 2018 - 11:48am4th एशियन पेंकाक सिलाट चैम्पियनसिप तथा रेफरीसेमिनार का आयोजन में काश्मिर के श्रीनगर में दिनांक 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक किया गया ,जिसमे भारत सहित एशिया के लगभग 10 देशों ने भाग लिया ! भारत , इण्डोनेशिया ,मलेशिया , सिंगापुर , वियतनाम ,साउथ कोरिया , नेपाल , बांग्लादेश , चाइनीज ताइपे , आदि देशो के इस प्रतियोगिता मे भाग लिया तथा अलग-अलग देशों के रेफरी का भी सफल प्रशिक्षण किया गया भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के इण्टरनेशनल रेफरी के रुप मे सार्जन प्रसाद , अनुराग सिंह , विनय विश्वकर्मा और प्रदीप कुमार पटेल को एशियन चैम्पियनसिप मे रेफरी करने का अवसर प्रदान किया गया !