खेल समाचार
पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर दौडे युवा
Submitted by Ratan Gupta on 28 September 2018 - 7:16amमुरादाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता खेल विभाग के द्वारा की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया विजय प्रतिभागियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना व अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।
मुरादाबाद स्टेडियम के खिलाड़ियों द्वारा राज्य पोषण मिशन का चिन्ह
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 10:19pmखेल ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 9:50pmपीलीभीत गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत जिले भर मे हुई खेल ज्ञान परीक्षा के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डॉ योगेश नाथ मिश्रा,विशिष्ट अतिथि विजय बहादुर राम, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार आदि ने खेल ज्ञान परीक्षा के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया इस मौके पर विमला भारती थ्रो बॉल एसोसिएशन के नरेश चंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे ओपन वर्ग में सुनैना सक्सैना, आशुतोष अग्रवाल ,शिखा अग्रवाल, कंचन गंगवार, ख्याति गंगवार, सानिया, सीनियर वर्ग में निपुण, काजल गंगवार, विनय मिश्रा, कनिका रस्तोगी, अंजली चौहान, हिमांशु, नैंसी, सैयद फखरुद्दीन अली व जूनियर वर्ग
पीलीभीत के खिलाड़ियों को बांटी खेल किट
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 9:32pm27वीं राष्ट्रीय स्ट्रेन्थलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग हरदोई मे
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 8:18pmहरदोई स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित 27वीं राष्ट्रीय स्ट्रेन्थलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जिसमे 22 राज्यों के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हे यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसीएशन के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ करने खिलाड़ीयों के बीच हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा रहे एवं खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जिसमें प्रतियोगिता मे
प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल , खो खो प्रतियोगिता का समापन
Submitted by Sharad Gupta on 26 September 2018 - 11:19pmबरेली :प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल , खो खो प्रतियोगिता का समापन हुआ | खो-खो प्रतियोगिता फाइनल मैच के परिणाम -वाराणसी आजमगढ़ के बीच मैच खेला गया जिसमें वाराणसी ने आजमगढ़ को एक प्वाइंट से हराकर विजेता रही |
वॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच के परिणाम -लखनऊ गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ में गोरखपुर को 3-0 से जीत हासिल की |
सत्यदेव प्रसाद को मिला ध्यान चंद अवॉर्ड
Submitted by Sharad Gupta on 26 September 2018 - 9:06amमेरठ :मेरठ गुरुकुल प्रभात आश्रम मेरठ से स्नातक कर चुके सतदेव प्रसाद को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा ध्यान चंद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहे सत्यदेव प्रसाद के द्वारा तीरंदाजी खेल मे की गई उपलब्धियों, आर्चरी कोचिंग क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने व खेल को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया खेल जगत की वार्ता पर सत्यदेव ने बताया स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया में रहते हुए मेरे से पहले अभी तक यह पुरस्कार किसी को नहीं मिला है भारतीय तीरंदाजी के इतिहास में मैं पहला खिलाड़ी हूं जिसको यह ध्
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में माल्यार्पण
Submitted by Sharad Gupta on 25 September 2018 - 10:25pmबरेली:
बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण करते विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष पवन अरोरा साथ में जिला अध्यक्ष मणिकांत ,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर, सुनील कुमार, हरिशंकर, मुजाहिद अली, शमीम, सोनू सुरतिया आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।