खेल समाचार
विधानसभा उपाध्यक्ष ने की भारत माता महाआरती
Submitted by Sharad Gupta on 31 October 2018 - 9:30pmअल्मोड़ा :खेल-जगत समाचार व विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में खेल जगत समाचार द्वारा दीप उत्सव एवं भारत माता महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न स्कूलों व समाज के अन्य वर्गों के द्वारा हजारों युवाओं ने भारत माता की आरती की यह आयोजन महापर्व दीपावली के उपलक्ष में अल्मोड़ा में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष विधायक रघुनाथ सिंह चौहान , जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ चंद्रप्रकाश फुल एरिया डॉ कैलाश, प्रशांत गौड़ आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम मैं व
सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 143 वी जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई
Submitted by Sharad Gupta on 31 October 2018 - 12:06pmआज विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 143 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा हुई छात्रा बहनों के माध्यम से उनको समानता अखंडता व भारत के निर्माण में योगदान कि सहारना की इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के आचार्य मुकेश बनकोटी ने बताया अविस्मरणीय योगदान के बारे में अपने विचार व्
शहीदों के सम्मान में स्टेडियम जगमगाया
Submitted by Sharad Gupta on 30 October 2018 - 10:12pmमुरादाबाद :मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों द्वारा शहीदों के सम्मान में स्टेडियम में भारत माता का चित्र बनाकर स्टेडियम को सजाया गया साथ ही साथ पूरे स्टेडियम प्रांगण में मोमबत्ती दीपक से डेकोरेशन किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ,महापौर ,नगर विधायक व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना मौजूद रहे।
उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा संपन्न
Submitted by Sharad Gupta on 30 October 2018 - 10:09pmउत्तराखंड :उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चल रही संपूर्ण उत्तराखंड में उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा की सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा कराई गई इसी के तहत आज अल्मोड़ा के जीजीआईसी स्कूल में भी उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई जिसमें लगभग 15 स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया महर्षि विद्या मंदिर ,जूनियर हाई स्कूल विवेकानंद, बालिका इंटर कॉलेज, स्प्रिंग डेल कॉलेज ,पाइनवुड स्कूल, इंटर कॉलेज बालाघाट ,ग्रीस जूनियर हाई स्कूल ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलना, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल ,जीजीआईसी बॉलिशेयर ,आर्मी पब्लिक स्कूल ,अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, राजकीय क
शिरडी के ऊपर ही चेस खेलते खिलाड़ी
Submitted by Sharad Gupta on 29 October 2018 - 10:32pmअल्मोड़ा :बाबा की लगी संसाधन ना होने के कारण पहाड़ों में शिरडी के ऊपर ही चेस खेलते अल्मोड़ा सारदा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी खेल जगत की वार्ता पर उन्होंने बताया विद्यालय में इसी प्रकार से चेस खेलते हे यहाँ सतरंज की कोई एसोसिएशन नही हे जबकि शतरंज खेल अल्मोड़ा में अधिकतर जगह पर होता है यदि इस अल्मोड़ा में खेल का कोई संगठन होता तो शायद हम भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करते।
नागपुर से आगरा तक साइकिल यात्रा
Submitted by Sharad Gupta on 29 October 2018 - 10:26pmआगरा: क्रीड़ा भारती के दो कार्यकर्ता रितेश गोयल,साहिल धोगङे नागपुर से साईकिल से चलकर आगरा पहुँचे उनकी यात्रा आगे बागां वाॅडर पहुँचेगी।यात्रा का उददेश्य खिलाड़ियों को नशा मुक्ति का संदेश देना है।उनका स्वागत भारत केसरी कुश्ती के मंच पर केशव अग्रवाल,सुमित बंसल,सुभाष जी बोहरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारणी सदस्य,राजेश कुलश्रेष्ठ प्रांत मंत्री ,मोहित वर्मा विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती,महानगर अध्यक्ष रीनेश मित्तल,विधायक जगन प्रसाद गर्ग आदि ने स्वागत किया।मोहित वर्मा ने कहा पिछले बर्ष एक यात्रा कन्या कुमारी से कश्मीर तक गयी जो आगरा मे भव्य स्वागत किया गया उस यात्रा
योगासन चित्रकला प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 29 October 2018 - 10:21pmशाहजहांपुर :जिला शाहजहांपुर योग एसोसिएशन की ओर से साईं शिक्षायतन में योगासन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया इसमें विद्यार्थियों ने योगासन के पाठ्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, प्रदूषण मुक्त भारत, ध्यान मुद्रा, आदि पर मनोहारी चित्रकारी की ! मुख्य सचिव मृदुल गुप्ता ने विद्यार्थियों को योग के साथ चित्रकला में चित्रांकन करने के लिए प्रतियोगिता कराई जिससे बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी कला की प्रतिभा को योग एसोसिएशन के माध्यम से दिखाया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नीता श्रीवास्त
कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार में किया गया
Submitted by Sharad Gupta on 28 October 2018 - 11:36pmहरिद्वार :पं श्री राम शर्मा आचार्य खेल अभियान के अन्तर्गत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार में किया गया कार्य कर्म में मुख्य अतिथि के रूप कर्नल आदरणीय अमन अबरोल व आदरणीय नरेन्द्र सिंह खेल अधिकारी देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार इस प्रतियोगिता मे 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग रेफरी अनुराग राठी नरेन्द्र गिरी ,राहुल व राजू और उमेश बन्दोलिया , टेक सिंह राणा , सोहन राणा , धर्म सिंह श्री कविराज कुमार मौजूद रहे|
ताला चाबी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 28 October 2018 - 11:29pmबरेली :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली महानगर द्वारा आज दिनाँक 28 अक्टूबर को खेल-कूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। जिसके अन्तर्गत कबड्डी, ताला-चाबी एवं मंडल बैठी खो आदि खलों का आयोजन हुआ जिसमें बरेली के 12 नगरों के 168 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।इस आयोजन के दौरान संघ के अनेक गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से बरेली विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान आनंद जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान कृष्ण चंद्र जी बरेली महानगर के महानगर संघचालक अतुल खंडेलवाल जी सह महानगर संघचालक डॉक्टर सत्यपाल जी महानगर कार्यवाह हरीश जी महानगर प्रचारक विक्रांत जी