खेल समाचार

31 वा राष्ट्रीय जिमनास्टिक रस्साकशी प्रतियोगिता संपन्न

 बरेली :31 वी अखिल भारतीय खेलकूद जिमनास्टिक,रस्साकशी प्रतियोगिता जिसका आयोजन डोरीलाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में किया गया यह प्रतियोगिता विद्या भारती के द्वारा आयोजित हुई जिसका उद्घाटन बरेली के महापौर उमेश गौतम नगर विधायक अरुण कुमार ने किया प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने महिला पुरुष अंडर-19 वर्ग में प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी विद्या भारती का प्रतिनिधित्व आगामी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जिमनास्टिक रस्साकशी प्रतियोगिता में करेंगे प्रतियोगिता का समापन के अवसर विधायक राजेश मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक सं

उत्तर प्रदेश अमेरिकन फुटबॉल टीम ने जीता प्रथम सीनियर महिला ऱाष्टृीय कप

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी राजस्थान में आयोजित चार दिवसीय  प्रतियोगिता  22 से 25  में  उत्तर प्रदेश अमेरिकन फुटबॉल टीम  सीनियर कप जीता ।अलीगढ की शाहाना ने बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब जीता। 
आगरा की शुभांगी भंडारी ने मॉस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीता।आगरा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।  
टीम में के.ऐ. पी जी कॉलेज, कासगंज की 5 खिलाडियों ने भाग लिया।रिषिका गुप्ता, विधि सिंह, अंजलि, कशिश पाल, मीनू धनगर ने भाग लिया।
टीम में टी.र. कॉलेज अलीगढ की शाहाना, चंचल रावत।
ऐ. के.कॉलेज शिकोहाबाद की विनीता पचौरी,दीप्ति सिंह,

हैंडबॉल संघ की बैठक , फतेहपुर

 फतेहपुर :जिला हैण्ड बाल संघ फतेहपुर की बैठक आहूत की गई जिसमे जिला कार्यकारणी का गठन किया गया और अग्रिम खेल गतिविधियों पर चर्चा हूई जिला कार्यकारणी निम्न है :-मुख्य संरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, अनुराग त्रिपाठी, अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमा सिंह राठौर, उपाध्यक्ष महेश कुमार चौहान, गायत्री सिंह, ज्योति प्रवीण, महासचिव रविकान्त मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, संयुक्त सचिव अनीस अहमद, अंकित शुक्ला, ब्रजेन्द्र यादव, शशांक दीक्षित, सनद श्रीवास्तव, योगेन्द्र त्रिपाठी आयोजन सचिव लखन सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य अभिषेक शर्मा, वीरेंदर सिंह, आशुतोष पटेल, मयंक सिंह, रितेश

पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा का रखती है ध्यान --- अनूप सरोज थाना प्रभारी नरहोली हाइवे मथुरा ।।

 मथुरा :आज दिनांक 24 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से आर एस डी पब्लिक स्कूल नगला माना सोख रोड मथुरा पर जिला ओलयम्पिक संघ अखाड़ा शिवशक्ति भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति खेलप्रकोष्ट जिला कुश्ती संघ (भारतीय शैली) के सहयोग से गांव स्तर पर पुलिस की सांस्कारिक व जागरूक पाठ शाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि श्री अनूप सरोज जी थाना प्रभारी नरहोली हाइवे उपस्थित रहे उनका माला , पटुका , पगड़ी , बेंच लगाकर सम्मान किया  एसओ साहब ने कहा कि पुलिस सदैव जनता की सेवा व सुरक्षा में कार्य करती है वो जनता की मित्र होती है हर परेशानी में वो जनता की मदद करती है चोबीश घंटे उन्होंने स्कूल

खेल जगत ने जम्मू के विद्यालयों में की खेल पर चर्चा

 जम्मू कश्मीर :जम्मू के ककरई स्कूल उधमपुर के जूनियर स्कूल में खेल जगत  समाचार द्वारा बच्चों से खेल पर चर्चा हुई | व विभिन्न आयोजन भी हुए जैसे खो-खो , कबड्डी , रस्साकशी खेल बच्चों को कराएं इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सादिक , अहमद मुस्ताक अहमद , कृष्णा देवी , राजेश पाल सिंह , सुषमा देवी आदि उपस्थित रहे | प्रधानाचार्य ने बताया कि इस तरीके खेल समय-समय पर होने चाहिए | इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है व मनोबल भी बढ़ता है उन्होंने खेल जगत समाचार की  सहारना की |

प्रदेशीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

 बरेली :पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय अंतर मंडली पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के 18 मंडल प्रतिभाग कर रहे हैं यह जानकारी बरेली फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मून रॉबिंस ने दी उन्होंने बताया प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद शमसुद्दीन, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर, के के पांडे ए

माइकल निशु ने जीता बॉक्सिंग में सिल्वर मैडल

 

मुरादाबाद माध्यमिक विद्यालय द्वारा चल रही प्रदेशीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई थी इसमें बरेली के माइकल निशु अपना प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर बरेली का नाम रोशन किया इनके विजई होने पर बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच शेवर अली , बरेली क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर ,शमीम अहमद, सोनू शोर्तीया, मुजाहिद अली,सुनील कुमार आदि कोचों ने बधाई दी

बरेली कॉलेज बरेली में चिल्ड्रन डे बनाया गया

 बरेली: बरेली कॉलेज बरेली के बी•बी•ए विभाग में चिल्ड्रन डे मनाया गया | जिसमें विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | इस अवसर पर बच्चों ने अनेक प्रोग्राम प्रस्तुत किए और कार्यक्रम के अंत में बी•बी•ए फोरम के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष की घोषणा डॉ दिनेश प्रताप सिंह द्वारा की गई | इस कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार यादव , रजा जैदी व डॉ होतम सिंह से आदि ने अपना योगदान दिया | कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया | जिसमें मयंक सक्सेना अक्शा , डॉ अभिषेक शर्मा , डॉ रिचा , डॉ गरिमा,  डॉ हरीश अरोड़ा आदि  ने सहयोग किया |

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों का चयन

मुरादाबाद :खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरुष महिला जूडो प्रतियोगिता सहारनपुर में दिनांक 15 से 17 नवंबर तक आयोजित की जा रही है उक्त प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल की टीम प्रतिभाग करेंगी | आज दिनांक 13-11-2018 को मुरादाबाद मंडल चयन मैं चयनित खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे |संजय गिरी सचिव सुहेल अहमद महेश चंद सैनी रुचि अग्रवाल राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में चयन किए गए |

उत्तराखंड राज्य कूद रस्सी चैंपियनशिप का आयोजन

 देहरादून :उत्तराखंड के कूद रस्सी संघ द्वारा आयोजित 11-12 नवंबर को उत्तराखंड राज्य कूद  रस्सी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ|  यह आयोजन  आकार अकेडमी गुरु रोड देहरादून मे हुआ |  जिसके आयोजक महासचिव अरविंद कुमार कोटनाला और दीपा शर्मा राज्य कूद रस्सी चैंपियनशिप के आयोजक थे | आर.एफ देहरादून से मुख्य अतिथि जिंदल थे |उधम सिंह नगर हरिद्वार और देहरादून के चैंपियनशिप के छात्रों ने उद्घाटन चैंपियनशिप में भाग लिया | राष्ट्रीय योग रेफरी महेश  ,आशु और आशीष कुमार ,सरोज पावर ने सफलतापूर्वक आयोजन किया |

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना