खेल समाचार

दो दिवसीय अन्तर जनपदीय (मण्डल स्तर) जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

 मऊ :जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, मऊ के सौजन्य से जिला खेल  कार्यालय, मऊ के तत्वावधान में  दिनांक 01 दिसम्बर, 2018 से स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में चल रही दो दिवसीय अन्तर जनपदीय (मण्डल स्तर) जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। इस प्रतियोगिता में प्रातः कालीन संत्र का षुभारम्भ श्री षेेलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस सत्र का पहला मैच बालिका वर्ग में मऊ बनाम बलिया के मध्य हुआ, जिसमें मऊ की टीम विजेता रही। मऊ की टीम से सर्वाधिक अंक नैन्सी गुप्ता ने बनाया। मऊ टीम की ओर से संजू यादव एवं श्री सृश्टि राय ने भी अ

दो दिवसीय अन्तर जनपदीय (मण्डल स्तर) जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

 मऊ :जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, मऊ के सौजन्य से जिला खेल  कार्यालय, मऊ के तत्वावधान में  दिनांक 01 दिसम्बर, 2018 से स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में चल रही दो दिवसीय अन्तर जनपदीय (मण्डल स्तर) जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। इस प्रतियोगिता में प्रातः कालीन संत्र का षुभारम्भ श्री षेेलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस सत्र का पहला मैच बालिका वर्ग में मऊ बनाम बलिया के मध्य हुआ, जिसमें मऊ की टीम विजेता रही। मऊ की टीम से सर्वाधिक अंक नैन्सी गुप्ता ने बनाया। मऊ टीम की ओर से संजू यादव एवं श्री सृश्टि राय ने भी अ

खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

 मेरठ :आज एस.वी.एस इंटरनेशनल स्कूल मवाना में नेहरू युवा केंद्र मेरठ(भारत सरकार) के मवाना ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में आयोजक के रूप में रहना हुआ। गांव-गांव के युवा खिलाड़ियों को संम्मानित करने का अवसर नेहरू युवा केंद्र मेरठ के जिला समन्वयक अंशु गुप्ता व लेखाकार नरेंद्र त्यागी जी व प्रधानाचार्या काजल त्यागी जी के साथ में मिला साथ में छोटा भाई माधव भारद्वाज युवा कोशाध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल प्रतियोगता में मुख्य रूप से रहे।

अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

के टी पब्लिक स्कूल में सहोदय ग्रुप ऑफ स्कूल के तत्वावधान में स्व राना राजीव सिंह की स्मृति में आयोजित अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन खेले गए मैच में के टी पब्लिक स्कूल ने ग्रामर एकेडमी की टीम को हरा कर विजयी घोषित हुई।
मुख्य अतिथि जिले में युवाओं के लिए राजनीति में प्रेरणास्रोत पूर्व विधायक अभय सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय ने विजयी के टी की टीम व रनर ग्रामर  एकेडमी की टीम को ट्रॉफी व पुरुस्कार वितरित कर दोनों टीमों को बधाई दिया।

32वी इंडियन पोस्टल कुश्ती प्रतियोगिता 2018

लखनऊ :लखनऊ के के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में 32वी इंडियन पोस्टल कुश्ती प्रतियोगिता 2018 में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रेप्लिंग फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त सचिव लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा सम्मलित हुए साथ में पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ राजकुमार महाराज, पोस्ट मास्टर जनरल  इलाहबाद सुवेन्दु स्वाइन, पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर वी.के वर्मा जी, जी सहित सभी पोस्टल खिलाड़ी और अधिकारियों ने स्वागत किया , विजेता खिलाड़ियों कों पुरस्कृत किया व उत्तर प्रदेश ग्रेप्लिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय राय, विनय जी कों 2nd इंडियन ओपेन इंटरनेशनल ग्रेप्लिंग चैम्पियनशिप में चयन के लिए बधाई दी ।

32वी इंडियन पोस्टल कुश्ती प्रतियोगिता 2018

लखनऊ :लखनऊ के के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में 32वी इंडियन पोस्टल कुश्ती प्रतियोगिता 2018 में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रेप्लिंग फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त सचिव लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा सम्मलित हुए साथ में पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ राजकुमार महाराज, पोस्ट मास्टर जनरल  इलाहबाद सुवेन्दु स्वाइन, पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर वी.के वर्मा जी, जी सहित सभी पोस्टल खिलाड़ी और अधिकारियों ने स्वागत किया , विजेता खिलाड़ियों कों पुरस्कृत किया व उत्तर प्रदेश ग्रेप्लिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय राय, विनय जी कों 2nd इंडियन ओपेन इंटरनेशनल ग्रेप्लिंग चैम्पियनशिप में चयन के लिए बधाई दी ।

बदायूं में स्मृति वंदन महोत्सव का आगाज खिलाडियों हुये सम्मानित

बदायूँ / आज बदायूं मैं स्मृति वंदन महोत्सव 2018 का आयोजन युवा मंच संगठन के द्वारा किया गया जिसमें खेल समाचार द्वारा पूर्व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुई खेल ज्ञान परीक्षा बदायूं जनपद के लगभग 2000 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 350 विजय युवाओं को सम्मानित किया साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली, मेहंदी, ब्यूटीशियन, फैंसी ड्रेस, काव्य पाठ, खेलकूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया स्मृति वंदन महोत्सव में बदायूं जनपद के हजारों युवा प्रतिभा कर रहे हैं यह जानकारी धुर्वदेव गुप्ता ने दी उन्होंने बताया यह महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जा रहा है जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल सामाजिक संगठन

राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

 आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे पहली बार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय  पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन  दिनांक २४-२५ नवम्बर २०१८ को किया गया जिसमे वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ९ गोल्ड ३ सिल्वर १ ब्रांज मेडल जीता                       (१)शिक्षा प्रिर्दशनीय ( गोल्ड)  (२) अंजली पटेल (गोल्ड)       (३)खूशी सिंह  (गोल्ड)           (४)खुश्बू पटेल  (गोल्ड)         (५)अंकिता पटेल (गोल्ड) (६) सोनाली  ( गोल्ड )   (७) अमीत (गोल्ड)   (८)सत्यम प्रजापती (गोल्ड) (९) सुधाकर (गोल्ड)  सिल्वर मेडलिस्ट  (१)मनीस   (२)शुभम जयसवाल  (३) अंस सिह   ब्रांज

क्रीड़ा भारती की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

 बुलंदशहर :क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के द्वारा बुलंदशहर में कबड्डी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों ,क्लब के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक क्रीड़ा भारती डॉ विकास अग्रवाल रहे उन्होंने बताया कबड्डी जो पूर्णता भारतीय खेल है इसमें युवाओं को आगे आना चाहिए और देश भावना के साथ खेलना चाहिए।

क्रीड़ा भारती की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

 बुलंदशहर :क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के द्वारा बुलंदशहर में कबड्डी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों ,क्लब के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक क्रीड़ा भारती डॉ विकास अग्रवाल रहे उन्होंने बताया कबड्डी जो पूर्णता भारतीय खेल है इसमें युवाओं को आगे आना चाहिए और देश भावना के साथ खेलना चाहिए।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना