खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 21 December 2018 - 10:09amमथुरा :जर्नल वीके सिंह जी ने किया सम्मानित विदेश राज्यमंत्री भारत सरकार । कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अखाड़ा शिवशक्ति मथुरा व महावीर अखाड़ा काशीपुर के संचालक भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्य्क्ष सर्व धर्म एकता अभियान के प्रदेश सलाहकार जिला ओलयम्पिक संघ मथुरा व जिला कुश्ती संघ भारतीय शैली के खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान को कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री जर्नल वीके सिंह जी ने सम्मानित किया सम्मान सरूप उन्हें प्रमाण पत्र मेडिल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की इस अवसर पर उम्मेद ख़लीपा , सतीश , सोहिल ,