खेल समाचार
जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में गैवीपुर चैम्पियन
Submitted by Ratan Gupta on 6 December 2021 - 1:51pmजिला क्वान की डो प्रतियोगिता का हुवा सफल आयोजन :-
सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के इंडोर हाल में आयोजित जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुवा । उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैवीपुर की टीम के अतिरिक्त, एस. एस. देव पब्लिक स्कूल जमानिया, एम.ए.एच इंटर कालेज बर्बराना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्र बाजार और ए.के.नेशनल इंटर कालेज औड़िहार की टीमो ने प्रतिभाग किया ।
लखनऊ जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में श्रीधर पाटिल विजेता
Submitted by Ratan Gupta on 5 December 2021 - 8:34pmऑल इंडिया कैरम फेडरेशन कप वाराणसी में
Submitted by Ratan Gupta on 5 December 2021 - 8:28pmवाराणसी/आगामी 25 से 28 दिसंबर के बीच जीवनदीप शिक्षण संस्थान में ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा नियंत्रित और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन वाराणसी कैरम एसोसिएशन एवं जीवनदीप शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 26 में ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट 2021 की तैयारियों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन, वाराणसी कैरम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक इंग्लिशिया लाइन वाराणसी में संपन्न हुई।
हर घर हर गांव तीरंदाजी, राजेंद्र तोमर
Submitted by Ratan Gupta on 5 December 2021 - 7:04pmसोनीपत/स्वतंत्रता सैनानियों की याद में आयोजित 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर माह आयोजित होने वाली नार्थ जोन तीरंदाजी का आयोजन इस बार 4 व 5 दिसंबर को आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन साई सोनीपत के साथ किया जा रहा है। नार्थ जोन तीरंदाजी के चैयरमैन राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि हर माह आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाडियों की तीरंदाजी टूनामैन्ट में रूचि बड़ रही है। बीते माह जहां इस टूनामैंट में 182 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया इस माह उनकी संख्या बड़कर 309 हो गई है। प्रतियोगिता में देशभर के 10 राज्यों के खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है।
मिर्जापुर में होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिय किसी खिलाड़ी को मना नहीं किया, सी के शर्मा
Submitted by Ratan Gupta on 5 December 2021 - 5:20pmआगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव ने दी शुभकामनाएं
लखनऊ,/ खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली आगामी 17,18,19 दिसंबर मिर्जापुर में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिए गए भ्रामक संदेशों के कारण जिसमें यह कहा गया था की उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सी के शर्मा ने खेल जगत द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समस्त प्रदेश के खिलाड़ियों को मना किया है ।
अंतर महाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खुसरो कॉलेज का जलवा
Submitted by Sharad Gupta on 5 December 2021 - 4:21pmअंतर महाविद्यालयी बाक्सिग प्रतियोगिता में खुसरो कॉलेज का जलवा
बरेली : रूहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी बाक्सिग प्रतियोगिता में खुसरो कॉलेज के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला इस पूरी प्रतियोगिता में खुसरो कॉलेज के खिलाड़ी ही छाये रहे उन्होंने 5 गोल्ड सहित कई रजत और कांस्य पदक हासिल किये इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह एवं कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने किया, मुख्य अतिथि विशेष सचिव अब्दुल समद रहे
रिपोर्ट - सलमान अली
स्थान - बरेली
आमंत्रण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 11 से
Submitted by Ratan Gupta on 4 December 2021 - 8:35pmबरेली / खेल जगत फाउंडेशन व उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से 11/12 दिसंबर को बरेली के महामाया बिहार पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर आमंत्रण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग में आयोजित होगी जिसमें बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूँ,रामपुर व अन्य जिलो के खिलाड़ी नाक आउट मैच के आधार पर प्रतिभाग करेंगे।
बता दे यह प्रतियोगिता खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित खेल जगत न्यूज़पेपर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को जागृत करना हे।
उत्तर प्रदेश की 35 सदस्यीय सीनियर वुशू टीम भोपाल के लिए रवाना
Submitted by Ratan Gupta on 4 December 2021 - 6:10pm30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग
लखनऊ। आगामी 30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की 35 सदस्यीय सीनियर वुशू टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम की घोषणा शुक्रवार को चौक स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ ने की।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से कलारीपयट्टू प्रदेश प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की
Submitted by Sharad Gupta on 4 December 2021 - 12:25amकेंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से कलारीपयट्टू प्रदेश प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की
लखनऊ, भारत सरकार के खेल कूद, युवा कल्याण तथा सूचना एवं प्रसारण विभाग के मंत्री अनुराग ठाकुर के लखनऊ आगमन पर कलारीपयट्टू एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सी ई ओ प्रवीण गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की और आगामी 13 से 17 जनवरी के मध्य लखनऊ में खेलो इंडिया की तैयारी हेतु लगाए जा रहे कैंप के उद्घाटन एवं समापन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।