खेल समाचार

गाजीपुर को मिला क्वान की डो में खेल में प्रथम स्थान

        गाजीपुर बना क्वान की डो खेल में स्टेट चेम्पियन 

सैदपर(गाजीपुर): गाजीपुर के क्वान की डो ख़िलाड़ियों ने मिर्जापुर में जीत का डंका बजाया है । उतर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम यू.पी. स्टेट क्वान की डो प्रतियोगिता में गाजीपुर को कुल 256 अंक प्राप्त हुवे , वहीं दूसरे स्थान पर वाराणसी की टीम रही जिसे 152 अंक प्राप्त हुवे , 62 अंकों के साथ सहारनपुर की टीम ने तृतीय स्थान पक्का किया । 

ब्रजभूमि के 15 तलवारबाज राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में करेगे प्रतिभाग

            प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए: उपमन्यु

मथुरा। ब्रज भूमि के 15 तलवारबाजों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदेश की टीम में चयन हो गया है। इस अवसर पर आज उन सभी प्रतिभाओं को ब्रज प्रेस क्लब पर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि खेल प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए। 

स्वर्गीय आनंद कक्कड़ की स्मृति में आमंत्रण राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता लखनऊ में

लखनऊ/ स्वर्गीय आनंद कक्कड़ की स्मृति व खेल जगत स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित आमंत्रण राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनवरी में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

प्रतियोगिता खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश बुशू एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी।

यह प्रतियोगिता जूनियर व सब जूनियर आयु वर्ग के बालक बालिकाओं में आयोजित होगी ।

यह जानकारी खेल जगत को उत्तर प्रदेश बुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ व खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव रतन कुमार गुप्ता ने दी।

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में गाजियाबाद तीसरे स्थान पर

गाजियाबाद/ रॉयल किड्स स्कूल राजनगर गाजियाबाद में प्रदेश स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता जो दिनांक 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 2021 तक जौनपुर में आयोजित हुई।

इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद की महिला पुरुष टीम ने प्रतिभाग किया पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर चांदी पर कब्जा किया महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर तांबा अपने नाम किया ।

महिला टीम में अर्चना (कप्तान) मुस्कान (उप कप्तान) नीतू ,अंजलि ,इकरा ,त्रिवेणी,आफरीन,हर्षिता,मोनी,सोनी,काजल,तुलसी रही ।

राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता मे बुलंदशहर के 9 खिलाड़ी चयनित

बुलंदशहर/ खुर्जा बुलन्दशहर की वुशू टीम ने राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता में खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने 18 पदक (9गोल्ड, 8सिल्वर, 1ब्रॉन्ज) जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे जिला बुलंदशहर का नाम रोशन किया हैं।

इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आगरा मे

आगरा/ जापान कराटे डो सुतोरियो इंटरनेशनल ऑल इंडिया इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 30 से 31 दिसंबर को आगरा के होटल चाणक्य शमशाबाद रोड में किया जा रहा है।

खेल जगत को जानकारी देते हुए आयोजन सचिव निर्मल गोस्वामी व सर्जित छारी ने बताया की चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी की जा चुकी है इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी उत्तराखंड,राजस्थान,मध्य प्रदेश,झारखंड,आसाम,बेंगलुरु, तेलंगना,पंजाब,जम्मू-कश्मीर,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी महिला पुरुष वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

ऐतिहासिक तैयारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार लखनऊ

लखनऊ/ लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ऐतिहासिक कार्यक्रम में 75 वर्षों के अमृत महोत्सव के प्रोग्राम में 75000 बच्चों और व्यक्तियों के द्वारा अखंड भारत का चित्र बनाते हुए वंदे मातरम गाया जाएगा इससे एक विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा परिषद सदस्य अवनीश कुमार व उनकी टीम के द्वारा 10:00 बजे किया जायेगा  प्रतिभागियों को गिनीज बुक के द्वारा प्रशांति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

रायबरेली सीनियर महिला खो खो टीम ने जौनपुर में मचाया धमाल गोल्ड मैडल पर कब्जा

रायबरेली/उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो संघ की ओर से दिनांक 20से21 दिसंबर 2021 को जनता जनार्दन इंटर कॉलेज मेहंदी जौनपुर में आयोजित सीनियर स्टेट खो खो चैंपियनशिप में रायबरेली की महिला खो खो टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

लीग मैच में झांसी,आजमगढ़ को हारते हुए सेमीफाइनल में स्थानीय टीम जौनपुर को हराते हुए फाइनल में जगह बनाया।फाइनल मैच गाजीपुर से हुआ जहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए  गाजीपुर की टीम को हराते  हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया स्वर्ण पदक पाने वाली बालिकाएं जनपद रायबरेली के अंतरराष्ट्रीय रेफरी सत्य प्रकाश तिवारी व नवनीत वर्मा की देखरेख में तैयार हुई है।

खेल भावना कोसों दूर पैसा कमाने के उद्देश्य से होती है ताइक्वांडो प्रतियोगिताएं

 ताइक्वांडो खेल संघ के प्रमाण पत्र कहीं मान्य नहीं

ताइक्वांडो खेल संघ में आपसी लड़ाई के कारण हो रहा खिलाड़ियों का नुकसान

बरेली / बात करते हैं ताइक्वांडो की जो आत्मरक्षा के उद्देश्य से काफी लोकप्रिय खेल बना हुआ था परंतु कुछ तथाकथित लोगों ने इस खेल को भारत में बर्बाद कर दिया।

बात करें उत्तर प्रदेश की तो एक ही प्रदेश में मिलते जुलते नाम से चार चार  ताइक्वांडो एसोसिएशन बनी हुई है। और अपनी-अपनी दुकानें चला रही हैं किसी भी एसोसिएशन का प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है।

टी -20 क्रिकेट बैश में पाँचवे दिन डीपीएस रुद्रपुर व ब्रोसिड क्लब ने अपने-अपने मैच जीते

बरेली :खलीफा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर चल रहे ब्रोसिड टी - 20 क्रिकेट बैश के पाँचवे दिन पहला मैच डीपीएस रुद्रपुर और पीसीए के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पीसीए 20 ओवर में मात्र 66 रन ही बना सकी जवाब में खेलने उतरी डीपीएस के टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर सत्यम यादव के 33 रनों की बदौलत आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जबकि दूसरा मैच ब्रोसिड क्लब और टीचर क्लब के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रोसिड क्लब ने मैन ऑफ द मैच सौरभ भावरी के 44 रनों की मदद से 161 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में टीचर क्लब ने संघर्ष कर स्कोर को 126 तक कर दिया ब्रोसिड क्लब की ओर से सौरभ भावरी ने ग

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना