गाजीपुर को मिला क्वान की डो में खेल में प्रथम स्थान
Submitted by Ratan Gupta on 23 December 2021 - 5:05pmगाजीपुर बना क्वान की डो खेल में स्टेट चेम्पियन
सैदपर(गाजीपुर): गाजीपुर के क्वान की डो ख़िलाड़ियों ने मिर्जापुर में जीत का डंका बजाया है । उतर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम यू.पी. स्टेट क्वान की डो प्रतियोगिता में गाजीपुर को कुल 256 अंक प्राप्त हुवे , वहीं दूसरे स्थान पर वाराणसी की टीम रही जिसे 152 अंक प्राप्त हुवे , 62 अंकों के साथ सहारनपुर की टीम ने तृतीय स्थान पक्का किया ।