खेल समाचार
वॉलीबॉल खिलाड़ी मंजू सिंह ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2022 - 6:07pmडॉ शमीम संवाददाता खेल जगत प्रतापगढ़
खेल जगत प्रतापगढ़ / 6 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में किया गया जिसका उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए और अपना आशीर्वचन , शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दिया ।
ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन 10 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2022 - 5:40pmलखनऊ/उत्तर प्रदेश शतरंज लीग प्रतियोगिता का आरंभ आज 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता से हुआ इसमें दूसरे चक्र के उपरांत मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे।
विदित सेठी ने थपलियाल अथर्व को ,युग अग्निहोत्री ने दीवान शुक्ला को, ओजस राठी को विराज सिंह ने, अजय अग्रवाल ने मोहिनी पंडित को राघव श्रीवास्तव ने शिवांजलि को स्नेहा स्नेहा स्नेहा स्नेहांशु चक्रवर्ती ने आराध्य पसारी को श्लोक जैन ने और नवदीप टंडन को तथा तोषी ने शगुन को हराया।
विश्व स्तर पर शतरंज के खिलाड़ी निकले , एके रायजादा
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2022 - 2:49pmखेल जगत लखनऊ/हिंदुस्तान में पहली बार लीग और नाक आउट की मिली जुली प्रतियोगिता का आयोजन यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है ।
प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए विश्व चैंपियनशिप के आधार पर राज्य के खिलाड़ियों को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की तैयारियों के तरह से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन इसकी पहली कड़ी है।
इससे उम्मीद है की प्रदेश में भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी बन सकेंगे , प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग 10 वर्ष से कम, 12 वर्ष से कम, 14 वर्ष से कम, 16 वर्ष से कम, की प्रतियोगिताएं 19 जनवरी से प्रारंभ होंगी जोकि 28 जनवरी तक चलेंगी ।
वाराणसी की मन्तसा का आल ईन्डिया पब्लिक सेक्टर कैरम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
Submitted by Ratan Gupta on 18 January 2022 - 10:47pmएच एस जी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
Submitted by Ratan Gupta on 17 January 2022 - 6:18pmबरेली/हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल द्वारा चल रही जागरूकता कार्यशाला का हुआ समापन इस अवसर पर मुख्य अतिथि रतन कुमार गुप्ता संपादक खेल जगत समाचार ने बच्चों को स्काउट/ गाइड के साथ खेल-खेल में अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रकाश डाला ।
जिला कमिश्नर स्काउट ख्यालीराम वर्मा जिला कमिश्नर गाइड अंजू गुरहा जिला मुख्यालय आयुक्त सुबोध कुमार अग्रवाल, कैप्टन अंजना संदल , जिला संगठन आयुक्त वैभव सक्सैना ,वैभव ,अनुज गुप्ता, खुशबू प्रजापति, आदि मौजूद रहे ।
रस्साकसी में मोहनपुर तो लंबी कूद में विकास यादव व दौड़ में गोविंद यादव ने मारी बाजी
Submitted by Ratan Gupta on 16 January 2022 - 6:30pmबरेली/नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खंड बिथरी चैनपुर के अंतर्गत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस एवं विजेताओं के सम्मान समारोह का आयोजन खेल मैदान बासुबरल सरस्वती बिहार स्कूल में किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य मुन्नू सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
शारीरिक स्वास्थ्य दिवस पर खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 16 January 2022 - 6:05pmशाहजहांपुर/नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक भावलखेड़ा के माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में बालकों के लिए लंबी कूद कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसमें खिलाड़ी विकास में प्रथम स्थान, सुमित ने द्वितीय स्थान व आर्यन तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिकाओं के लिए आयोजित डार्ट्स गेम में शिवा ने प्रथम स्थान, मीता सिंह ने द्वितीय स्थान, एवं आयुषी सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पलक नील जौहरी एवं विशिष्ट अतिथि मृदुल कुमार गुप्ता खेल जगत फाउंडेशन के सचिव रहे ।
सूर्य नमस्कार स्वास्थ्य प्राप्ति का अचूक साधन – डॉ अमरजीत यादव
Submitted by Ratan Gupta on 15 January 2022 - 3:35pmहाईकोर्ट के निर्देश के बाद भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम में शामिल खिलाड़ियों में खुशी की लहर
Submitted by Ratan Gupta on 14 January 2022 - 5:27pmहाईकोर्ट ने साई को दिया भारतीय टीम की एशियन चैंपियनशिप में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश
लखनऊ। आगामी एशियन हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम के खिलाड़ियो के चेहरे खुशी से खिल गए। इन खिलाड़ियों ने इस बात पर हर्ष जताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को निर्देश दिया है कि 20वीं एशियन पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप में भारतीय हैण्डबॉल टीम का खेलना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मोहित यादव की याचिका पर न्यायालय में सुनवाई के दौरान जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस नरेंद्र कुमार जौहरी की बेंच ने दिया।