प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित
Submitted by Ratan Gupta on 3 February 2022 - 10:15pmप्रतापगढ़/ अंकित ,आशुतोष, वेद, आदित्य 7 साइड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतापगढ़ स्थान जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का- आयोजन किया गया ।
इस मैच का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने किया उन्होंने अपना आशीर्वचन खिलाड़ियों को दिया पहला मैच नो मर्सी एफसी और राइजिंग स्टार स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें नो मर्सी ने 5-0 से विजय प्राप्त की दूसरा मैच वाइट हाउस भुलिया पुर और लालगंज क्षारा एफसी के मध्य खेला गया।