खेल समाचार
चंदौली में पहली बार हुई रस्साकशी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने की जोर आजमाइश
Submitted by Ratan Gupta on 2 January 2022 - 8:42pmरस्साकशी प्रतियोगिता में सीपीएस बालिका वर्ग तथा एमसीएस बालक वर्ग बना चैंपियन
चंदौली/दीनदयाल नगर मुगलसराय,माल गोदाम स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन खेल जगत फाउंडेशन चंदौली के द्वारा आयोजित की गई जिसमें बालक एवं बालिकाओं की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
खेल जगत फाउंडेशन चंदौली के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि खेल जगत फाउंडेशन व रस्साकशी संघ के समन्वय से यह आमंत्रण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई थी।
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एस पी बघेल ने किया कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 31 December 2021 - 12:40amआगरा/ दो दिवसीय जापान कराटे डो सुतोरियो इंटरनेशनल ऑल इंडिया इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह बघेल कानून राज्य मंत्री भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि एन के चक्रवर्ती कोषाध्यक्ष रस्साकशी फेडरेशन ऑफ इंडिया,खेल जगत फाऊंडेशन के संस्थापक रतन कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरेली के लव का गोल्ड पर कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 29 December 2021 - 5:01pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन मिर्जापुर व खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आमंत्रण राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021 का आयोजन जिला मिर्जापुर में किया गया।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बरेली सिंह अकैडमी के कोच विपिन सिंह थापा के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया l
अब चाय नहीं दूध मिलेगा खिलाड़ियों को, रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 26 December 2021 - 9:11am10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 4:59pmमुसाफिरखाना(अमेठी)।।क्षेत्र के पूरे मलिक में शनिवार को दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा के सयुक्त हाथो द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान फतेहबहादुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।खिलाड़ियो को खेल से सम्बंधित बाते करते हुए फतेहबहादुर ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नही रखती सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी से हर खेल को खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर को स्फूर्ति देने के लिए हर युवा को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए।
एलएनआईपीई ग्वालियर व पेफी के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 4:54pmग्वालियर/शारीरिक शिक्षा और खेल के क्षेत्र में देश के दो प्रमुख संगठनों के बीच सहयोग के लिए फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर (एल एन आई पी ई) के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। विदित हो कि पेफी शारीरिक शिक्षा के उत्थान और देश में स्थायी और संपन्न खेल संस्कृति के विकास के उद्देश्य से काम कर रहे शारीरिक शिक्षा और खेल पेशेवरों का भारत का सबसे बड़ा संघ है जिसे की भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था का दर्जा दिया हुआ है वहीँ एलएनआईपीई शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञ
भारतीय ओपन बालिका कराते चैम्पियनशिप का उद्धघाटन व "विरांगना" स्मारिका का हुआ बिमोचन
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 3:11pmवाराणसी/भारत मे पहली बार आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र काशी में आरम्भ स्पोर्ट्स एण्ड फिटनेस एकेडमी इंडिया के द्वारा 24,25, एवं 26 दिसम्बर को मिशन शक्तिसेना अभियान के तहत तीन दिवसीय अखिल भारतीय ओपन बालिका कराते चैम्पियनशिप का उद्धघाटन आदरणीया डॉ सरोज पाण्डेय जी ( राज्य सभा सदस्य , राष्ट्रीय महासचिव भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न,कुलपति ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 9:04amअयोध्या/क्रीड़ा परिषद् द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का शुभारम्भ आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग के इंडोर हॉल में संपन्न हुआ | शुभारम्भ सत्र में मुख्य अतिथि प्रो० रवि शंकर सिंह, कुलपति ने आई सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना का पालन कर अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी |
स्व.सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट समापन
Submitted by Ratan Gupta on 24 December 2021 - 8:47pmलखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.फहीम (पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने स्व.सुभाष मिश्रा इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एकतरफा फाइनल मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया को आठ विकेट से मात देकर अपने नाम कर लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.1 ओवर में मात्र 41 रन बनाकर आलआउट हो गयी। टीम की शुरूआत काफी खराब रही और टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज 33 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए।