6 स्वर्ण के साथ करमपुर ने जीता ताईक्वांडो का खिताब
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2022 - 1:57pmताईक्वांडो में मेघबरन कॉलेज विजेता
खेल जगत सैदपुर गाजीपुर / वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बंध अन्तर महाविद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर ने खिताब पर कब्जा कर लिया है । विगत शुक्रवार को देर सांम तक आयोजित अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में करमपुर की टीम से कुल 6 अलग अलग भार वर्ग से 6 ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी ख़िलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता हेतु अपना चयन वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टीम में करा लिया है ।